CG IED ब्लास्ट ब्रेकिंग : नक्सलियों ने किया ब्लास्ट ,BSF के जवानों के लिए लगा रखा था बम….मरम्मत के दौरान हुआ ब्लास्ट….ठेकेदार का सुपरवाईजर सहित दोनो की हालत गंभीर…..




.....
डेस्क : नारायणपुर सीमा पर बीएसएफ कैम्प के पास नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट कर दिया है। इस ब्लास्ट में 3 मजदूर घायल हो गए हैं। बीती रात भी नक्सलियों ने इलाके में चेतावनी देते बैनर-पोस्टर लगाये थे। और वहां के पम्प हॉउस में तोड़फोड़ भी की थी। बीएसएफ कैम्प के नजदीक हुए इस ब्लास्ट में कैम्प के निकट काम कर रहे मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को जवानों द्वारा तत्काल नारायणपुर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
गौरतल है कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन और लगातार नक्सलियों के मारे जाने से नक्सली एक बार फिर बौखला गये है। इसी बौखलाहट में आज धुर नक्सल प्रभावित अंतागढ़ में रावघाट के नजदीक एक सायकल स्टैंड में नक्सलियों ने बम प्लांट कर विस्फोट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जब ये विस्फोट हुआ तो घटना के वक्त पास ही मौजूद 3 शख्स इसकी चपेट में आ गये।
विस्फोट की चपेट में आने वाले तीनों शख्स BSF कैम्प में काम करने वाले कर्मी है, जो कि घटना के वक्त सायकल स्टैंड के पास ही मौजूद थे, और तभी नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों शख्स को नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वही इस विस्फोट के बाद क्षेत्र में पुलिस और सेना के जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार-सोमवार की रात नक्सलियों ने अंजरेल गांव के BSF कैंप से महज 1 किमी की दूरी पर स्थित पंप हाउस में पंप को तोड़ दिया था। मौके पर भारी संख्या में बैनर-पोस्टर भी लगाए गए।
माओवादियों ने यहां सामान के नीचे एक प्रेशर IED भी दबा कर रखी थी जिसकी क्लिप टूटे फूटे सामानों में लगी हुई थी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह पंप हाउस की मरम्मत करने के लिए आंध्रप्रदेश के सेख असलम (36) और तोड़की गांव के रहने वाले पवन पात्र (40) पहुंचे थे।