पचपेड़ी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर भी हुए शामिल पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद के ग्राम पचपेड़ी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंबेडकर जयंती जहां भब्य शोभा यात्रा भी निकाली गई पचपेड़ी व्यापारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए सुरेश खटकर भी हुए शामिल उन्होंने बताया कि अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को भारतीय राजनेता और समाज सुधारक बीआर अंबेडकर की याद में मनाई जाती है। यह अंबेडकर के जन्मदिन का प्रतीक है जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। उनके जन्मदिन को भारत में कुछ लोगों द्वारा 'समानता दिवस' के रूप में भी जाना जाता है हर साल 14 अप्रैल को डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनायी जाती है।अम्बेडकर जी को सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस दिन को पुरे भारत में आधिकारिक अवकाश के रुप में घोषित किया गया है। जाति व्यवस्था को समाप्त करने और भारत में सभी को एकसमान नागरिकता का अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया।