ट्यूशन टीचर का मर्डर: ट्यूशन टीचर और स्टूडेंट के पिता के बीच बने संबंध.... सेक्स के बाद व्यवसायी ने टीचर को दी दर्दनाक मौत.... पत्नी ने भी दिया भरपूर साथ... मर्डर के बाद The End.... ऐसे खुला राज.... मामला जान उड़ जाएंगे होश.....
Shocking story love sex deception Tuition teacher murder student father relationship




Shocking story of love, sex and deception
Tuition teacher murder: कपड़ा व्यवसायी ने पहले बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली 29 साल की टीचर से अवैध संबंध बनाए। फिर जब शादी की बात आई तो व्यवसायी ने टीचर की दर्दनाक तरीके से हत्या कर डाली। आरोपी के इस कांड में उसकी पत्नी ने भी भरपूर साथ दिया। हत्या के बाद लाश एक बोरे में भरकर ठिकाने लगा दिया। लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है। मामला राजस्थान के अलवर के नीमराणा के ततारपुर थाना इलाके का है। प्लास्टिक के बोरे में युवती की लाश मिली थी। (Shocking story love sex deception)
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की गई तो महिला की हत्या गला दबकर की गई थी। जिसकी पहचान प्रियंका बहल के रुप में हुई जो कि मूल रूप से गांधीनगर दिल्ली की रहने वाली थी। इसके बाद थाना प्रभारी विजय चंदेल के नेतृत्व में एक टीम का गठन करके हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ने की मुहिम शुरू की गई। महिला टीचर की हत्या करने वाले व्यवसायी कपिल गुप्ता (39), उसकी पत्नी सुनैना गुप्ता (38), नौकर राजकिशोर यादव (24) को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान पता चला कि हत्या करने वाला मुख्य आरोपी दयानंद विहार कड़कड़डूमा आनंद विहार दिल्ली का रहने वाला है।Shocking story love sex deception
मृतक युवती प्रियंका कपड़ा व्यवसायी कपिल गुप्ता के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। इस बीट महिला टीचर और कपिल के अवैध संबंध बन गए। युवती उससे प्यार करने लगी थी, जबकि आरोपी शादी के नाम पर उसे धोखा दे रहा था। जब प्रियंका शादी की जिद और ब्लैकमेल करने लगी तो आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। जिसके लिए उसने सबसे पहले अपनी पत्नी सुनैना गप्ता को अपनी करतूत के बारे में बताया और उसे भी हत्या करने के लिए प्लान में शामिल कर लिया। फिर कपिल ने अपने नौकर को भी साथ लिया और तीनों ने मिलकर टीचर की हत्या कर दी।Shocking story love sex deception