CG 13 लाख की चोरीः महिला मैनेजर के घर से उड़ाये सोने-चांदी और नगदी सहित साढ़े 13 लाख का माल.... जेल से छूटकर की चोरी.... सूने मकानों में करता था चोरी.... साथ देने वाला दोस्त भी गिरफ्तार......

CG 13 लाख की चोरीः महिला मैनेजर के घर से उड़ाये सोने-चांदी और नगदी सहित साढ़े 13 लाख का माल.... जेल से छूटकर की चोरी.... सूने मकानों में करता था चोरी.... साथ देने वाला दोस्त भी गिरफ्तार......

 

रायपुर। थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत मठपारा स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर नकबजन सहित कुल 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत मठपारा स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना कोे अंजाम दिए थे। आरोपी करण सेन्द्रे है शातिर नकबजन जो पूर्व में भी चोरी के लगभग आधा दर्जन मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपियों को चिन्हांकित करने में सायबर सेल टीम की अहम् भूमिंका रहीं। आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात 26 तोला, चांदी के जेवरात 16 तोला एवं नगदी रकम 1,000/- रूपए जप्त किया गया है।

 

आरोपियों से जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 13,50,000/- (तेरह लाख पचास हजार रूपये) है। आरोपियों विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 321/21 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से तरीका वारदात के आधार पर चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ भी की जा रही है। प्रार्थिया ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दीनदयाल उपाध्याय नगर गोल चौक के पास स्ट्रीट नंबर 2 पल्लवी विहार की में रहती है तथा सिविल स्माइल बौटस कंपनी में हियुमन सोर्स मैनेजर के पद पर कार्य करती है। 

 

प्रार्थिया दिनांक 25.08.21 से अपने मायके दूधाधारी मंदिर पास मठपारा में आकर रह रही है। प्रार्थिया दिनांक 01.09.21 के सुबह 09ः30 बजे काम पर चली गई थी। घर में प्रार्थिया की मां ज्योति शर्मा जो नगर निगम में कार्यरत है लगभग 10ः15 बजे घर में ताला लगाकर काम पर चली गई थी। घर में कोई नहीं था कि प्रार्थिया शाम करीब 06ः15 बजे वापस घर पहंुचकर बाहर के मेन गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश की तो घर कमरे के बाहर लगा दरवाजा का कुंदा टुटा हुआ था एवं ताला नीचे गिरा पड़ा था। 

 

प्रार्थिया अंदर जाकर देखी तो कमरे में रखा आलमारी खुला हुआ था एवं सामान बिखरा हुआ था चेक करने पर आलमारी में रखा सोने एवं चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के घर के अंदर प्रवेश कर कमरे के दरवाजे का कुंदा तोड़कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमंाक 321/21 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना टिकरापारा की टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर घटना के संबंध में प्रार्थिया एवं उसके घर के अन्य सदस्यों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। 

 

टीम द्वारा तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने आरोपियों सहित हाल ही में जेल से रिहा हुये चोरी के आरोपियों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी एकत्र करते हुये उनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखकर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी सायबर सेल की टीम को मुखबीर एवं तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान न्यू अरविंद नगर पेंशन बाड़ा कोतवाली निवासी करण सेन्द्रे के रूप में की गई। करण सेन्द्रे पूर्व में भी चोरी के लगभग आधा दर्जन मामलों में थाना कोतवाली से जेल निरूद्ध रह चुका है। 

 

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा करण सेन्द्र की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः करण सेन्द्रे अपने झूठ के सामने टिक न सका और अपने साथी अभिमन्यू नायक उर्फ मन्नू के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। 

 

जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी अभिमन्यू नायक उर्फ मन्नू को भी पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से सोने के जेवरात 26 तोला, चांदी के जेवरात 16 तोला एवं नगदी रकम 1,000/- रूपए जुमला कीमती लगभग 13,50,000/- (तेरह लाख पचास हजार रूपये) जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा मंे अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी करण सेन्द्रे पिता संतोष सेन्द्रे उम्र-23 साल साकिन न्यू अरविंद नगर पेंशन बाडा थाना कोतवाली रायपुर और अभिमन्यु नायक उर्फ मन्नू पिता भगवानु नायक उम्र 32 साल साकिन अरविंद नगर न्यू पेंशन बाडा थाना कोतवाली रायपुर है।