CG चार्टर प्लेन से लौट रहे कांग्रेस के विधायक VIDEO: दिल्ली गए कांग्रेसी विधायक लौट रहे रायपुर.... दिल्ली में किसी बड़े नेता से नहीं हुई मुलाकात…. MLA बोले, राहुल गांधी और पुनिया आएंगे रायपुर.... यहीं होगी मुलाकात और सारी बात.... देखें VIDEO.....

CG चार्टर प्लेन से लौट रहे कांग्रेस के विधायक VIDEO: दिल्ली गए कांग्रेसी विधायक लौट रहे रायपुर.... दिल्ली में किसी बड़े नेता से नहीं हुई मुलाकात…. MLA बोले, राहुल गांधी और पुनिया आएंगे रायपुर.... यहीं होगी मुलाकात और सारी बात.... देखें VIDEO.....

 

रायपुर 4 अक्टूबर 2021। लगभग 4 से 5 दिन पहले छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी विधायकों का नई दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू हुआ था और अभी तक 25 से 26 विधायक दिल्ली पहुंच चुके थे। छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी विधायक की स्पेशल विमान से राजधानी रायपुर वापस लौट रहे हैं। विधायकों ने निर्णय लिया है कि अब छत्तीसगढ़ की धरती पर वापस आया जाएं। विधायक ने मीडिया को बताया कि कल रात प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया से बात की है। 

पीएल पुनिया ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में आकर सभी विधायकों से बात की जायेगी। विधायक ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुए मामले का निपटारा जब हो जाएगा, तब राहुल गांधी भी पीएल पुनिया के साथ छत्तीसगढ़ आएंगे और यहां विधायकों की बैठक लेंगे। मीडिया से बातचीत में विधायकों ने कहा है कि राहुल गांधी और पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ आएंगे तब उनसे मुलाकात होगी। बता दें कि 28 सितंबर से विधायकों के दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू हुआ था। 


इसके बाद रविवार शाम तक दो दर्जन से ज्यादा विधायक दिल्ली पहुंच चुके थे। अब इस बात की चर्चा हो रही है कि विधायकों को वापस लौटने के निर्देश दिए गए, जिसके बाद सभी चार्टर प्लेन से लौट रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंच गए। एक सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि मैं विधायक दल का नेता हूं, अपने विधायकों से क्यों नहीं मिल सकता। मैं तो सभी दलों के विधायकों से मिलता रहता हूं। अगर संभव होगा तो उनसे भी मिलूंगा। फिलहाल सबसे पहले AICC जाउंगा। वहां जैसा निर्देश होगा आगे किया जाएगा।