UP Election Result 2022 Live: उत्तर प्रदेश के CM योगी ने बदल दिया 37 सालों का इतिहास.... लगातार दूसरी बार संभालने जा रहे हैं प्रदेश की सत्ता.... यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत... भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल.....
UP Punjab Uttarakhand Goa and Manipur Vidhan Sabha Election Result 2022 LIVE Updates




...
Uttar Pradesh Election Result 2022 Live: चुनाव आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनावी इतिहास को लेकर कई प्रचलित मान्यताओं को खंडित किया है. राज्य में 1985 के बाद से कोई पार्टी दोबारा सत्ता में नहीं आ पाई थी. योगी के नेतृत्व में बीजेपी ने ये इतिहास बदल दिया है. दूसरी बार सत्ता में आने वाली बीजेपी 37 साल में यूपी की पहली पार्टी है.
उत्तर प्रदेश के इतिहास में योगी आदित्यनाथ ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा मुख्यमंत्री चुने गए हैं. राज्य में बीजेपी के वोट शेयर में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में बीजेपी गठबंधन का वोट 39.7% से बढ़ कर 42.8% हो गया. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इसमें करीब 9 प्रतिशत की कमी आई है.यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं, जहां वो कुछ ही देर में मीडिया से बात करेंगे और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
यूपी के नोएडा से बीजेपी उम्मीदवार और राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने 1 लाख 80 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. इस सीट पर पंकज सिंह ने सपा उम्मीदवार सुनील चौधरी को हराया है. यूपी की जेवर सीट से बीजेपी उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह बड़े वोटों के अंतर से जीत गए हैं. उन्होंने आरएलडी के अवतार सिंह भडाना को 56 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है. गोरखपुर सदर के अलावा गोरखपुर ग्रामीण सीट से भी बीजेपी उम्मीदवार विपिन सिंह ने जीत दर्ज की है.
उन्होंने सपा के विजय बहादुर यादव को हराया है. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर की सीट जीती थी. यूपी में बीजेपी की जीत पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में जश्न का माहौल है. यहां सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता पहुंचकर जीत का जश्न मना रहे हैं. बीजेपी 263 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं सपा गठबंधन को 135 सीटों पर बढ़त है.