CG VIDEO ब्रेकिंग: विभाग की जिम्मेदार महिला अधिकारी को योग दिवस नही मालूम.... संसदीय सचिव ने लगाया सीडीपीओ को फोन.... फिर जो हुआ.... देखें बातचीत का पूरा VIDEO.....




बलरामपुर। 21 जून यानी आज सातवां योग दिवस है। योग दिवस मनाने के लिए ना केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरी दुनिया में जोर-शोर से तैयारियां की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पूरा कैबिनेट योग दिवस के मद्देनजर तैयारियों में जुटा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जोर-शोर से मनाने के लिए निर्देश दिए गए। लेकिन कई अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिए। महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत एक जिम्मेदार अधिकारी को ही यह नहीं पता कि योग दिवस कब है।
छत्तीसगढ़ में योग दिवस को लेकर अधिकारी कितने गंभीर है। इसकी एक बानगी बलरामपुर जिले में देखने को मिली है। अधिकारियों की अगंभीरता को प्रदर्शित करने वाला एक मामला बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ इलाके में सामने आया है। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने शंकरगढ़ इलाके में बतौर सीडीपीओ पदस्थ फुलमिना टोप्पो को फोन लगाया। अज्ञानता और अगंभीरता को संसदीय सचिव के आसपास मौजूद तमाम लोगों ने ना केवल सुना, बल्कि मोबाइल से रिकॉर्ड भी किया।
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने सीडीपीओ मैडम से पूछा कि योग दिवस कब है। संभवतः संसदीय सचिव तैयारियों के सिलसिले में मैडम सीडीपीओ से बातचीत करके जानकारी लेना चाह रहे थे, लेकिन संसदीय सचिव यह जानकर हैरान रह गए कि एक पूरे विकासखंड में महिला एवं बाल विकास विभाग की अहम जिम्मेदारी संभालने वाली एक जिम्मेदार अधिकारी फुलमिना टोप्पो को यही जानकारी नहीं है कि योग दिवस आखिर कब है।
देखें वीडियो