मस्तूरी स्थित सांदीपनि पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ छात्र परिषद का अलंकरण समारोह पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी स्थित सांदीपनि पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ छात्र परिषद का अलंकरण समारोह पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी स्थित सांदीपनि पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ छात्र परिषद का अलंकरण समारोह पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी - सांदीपनी पब्लिक स्कूल में आज छात्र परिषद का शपथ एवं अलंकरण समारोह आयोजित किया गया । इसमें विद्यार्थियों को स्कूल के अनुशासन, समय की पाबंदी, समर्पण आदि को बनाए रखने व जीवन के हर क्षेत्र में उत्तरोत्तर आगे बढ़ने के लिए मार्ग दर्शन दिया गया। साथ ही छात्र परिषद के सदस्यों का भी गठन किया गया ।इसमें ओम शर्मा को स्कूल हेड बॉय व नंदिनी जगत को स्कूल हेड गर्ल के लिए चयनित किया गया । इसके अलावा स्पोर्ट्स कैप्टन अदिति भूषण व रोनित कांत तथा विभिन्न हॉउस कैप्टन के रूप में मनीष कश्यप ,प्रतिभा जांगड़े, अलीशा यादव, सृष्टि सिंह आर्यन, तनुश्री, व नीलेश का भी चयन किया गया ।
अलंकरण समारोह में नव चयनित विद्यार्थियों को बैच, सैस व ध्वज देकर सम्मानित किया गया तथा प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी द्वारा शपथ दिलाया गया । 
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोरम प्रस्तुति बच्चों द्वारा किया गया । समारोह का प्रारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
समारोह में मुख्य अतिथि की आसन्दी से बोलते हुए सहायक विकासखंड अधिकारी शिवराम टण्डन ने ग्रामीण अंचल में सर्वसुविधा युक्त विद्यालय संचालित करने के लिए शाला प्रबन्धन को शुभकामनाएं दी । उदबोधन के इस क्रम में विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह,सहायक परियोजना अधिकारी, साक्षर भारत अभियान,ने विद्यार्थियों के विकास के लिए संस्था को मील का पत्थर बताया । इस अवसर पर नर्सिंग महाविद्यालय प्राचार्य महेंद्र वर्मन,उप प्राचार्य सनख़ातिर सेल्वी,बी एड महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सिंह, आई टी आई प्रमुख सुनील प्रजापति एवं प्रशासनिक प्रमुख संजीव साहू उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अपूर्वा राठौर , संदीप भूषण तथा आभार व्यक्त शिक्षिका शर्मिष्ठा सरकार ने किया समारोह का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ ।