वस्त्रनगरी में चल रही ड्रग माफिया फ़िल्म की शूटिंग

वस्त्रनगरी में चल रही ड्रग माफिया फ़िल्म की शूटिंग
वस्त्रनगरी में चल रही ड्रग माफिया फ़िल्म की शूटिंग

भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी के नाम से अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले भीलवाडा जिले में भी फिल्मों की शूटिंग पिछले कुछ समय से लगातार जारी है। ऐसी ही एक फ़िल्म ड्रग माफिया की शूटिंग देव कृष्ण पाटिल के निर्देशन में  भीलवाड़ा शहर सहित जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है। फ़िल्म में पुलिस अफसर की भूमिका निभा रहे नंद किशोर तेली ने बताया कि, सामाजिक बुराईयो पर आधारित फिल्म में छोटी सी उम्र में बच्चे कैसे सरगना बन जाते है ओर लोगो का मर्डर कर देते है, नशाखोरी करके अपराध करते है। छोटी-छोटी चोरियों से शुरुआत करके डॉन बन जाते है, फ़िल्म निर्देशक देव कृष्ण पाटिल ने कहा कि वो कोरोना काल के बाद जब मुंबई से राजस्थान आए तब से ही भीलवाड़ा जिले के कई कलाकारों को लेकर फिल्मों का निर्माण कर रहे है, जिसमें मनरेगा, मृत्युभोज, डाम जैसे मुद्दों पर फिल्में बनाई गई और आगे भी फिल्मों का निर्माण जारी रखेंगे, देव ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के  कलाकारों में वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश पंवार कमिशनर की भूमिका में है। साथ ही कई कलाकार जो किसी ने किसी रूप से कला क्षेत्र  से जुड़े हुए उन्होंने फ़िल्म में अभिनय किया है, यह फ़िल्म समाज में व्याप्त बुराइयों को कम करने में कारगर साबित होगी, डायरेक्टर देव पाटिल सहित  फ़िल्म में अवनीत सिंह छाबड़ा, हंटर, राज कुमार, हंसराज, आनंद, राज, शाहरुख, नंदकिशोर तेली, मुकेश, बिट्टू, राम सिंह आदि कई कलाकार अभिनय कर रहे है।