एक्ट्रेस गिरफ्तार: 'बिग बॉस' फेम अभिनेत्री गिरफ्तार.... ये है गंभीर आरोप.... पीएम मोदी से मांगी मदद.... जानें पूरा मामला......




डेस्क। साउथ एक्ट्रेस मीरा मिथुन को अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक दलित-केंद्रित पार्टी विदुथलाई सिरुथिगल काची के नेता वन्नी अरासु द्वारा दायर एक शिकायत के बाद मीरा को हिरासत में लिया गया था। उन्हें सैदापेट की एक अदालत में पेश किया गया था और अब वह 27 अगस्त तक 14 दिनों के लिए पुझल सेंट्रल जेल में बंद है। मीरा मिथुन के दोस्त अभिषेक श्याम जो उस वीडियो में भी दिखाई दे रहे थे जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक जातिवादी टिप्पणी की।
केरल से गिरफ्तारी
मीरा को केरल से गिरफ्तार किया गया, जहां उन्होंने गिरफ्तारी के दौरान काफी हंगामा भी किया। बता दें कि मीरा के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153, 153ए (1)(ए), 505(1)बी, 505(2) समेत एससी/एसटी उत्पीड़न की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था।
पीएम मोदी से मांगी मदद
मीरा की गिरफ्तारी के कुछ वक्त पहले ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिस में एक्ट्रेस काफी चीखती चिल्लाती नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस का कहना था कि पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही थी। वहीं एक्ट्रेस ये भी कहती दिखी थीं कि अगर पुलिस ने उन्हें हाथ भी लगाया तो वो खुद की जान दे देंगी। मीरा ने पीएम मोदी और तमिलनाडु के सीएम से भी मदद मांगी है।
वीडियो हुआ वायरल
गौरतलब है कि बीते हफ्ते मीरा का एक वीडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जहां वो एक निर्देशक पर उनके फोटोज को चुराकर किसी फिल्म के फर्स्ट लुक के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही थीं। वहीं निर्देशक पर आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस ने एक जातिसूचक शब्द इस्तेमाल किया, जिसके चलते विवाद गहरा गया। याद दिला दें कि मीरा मिथन, बिग बॉस तमिल में नजर आ चुकी हैं। गौरलतब है कि, मीरा मिथुन रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस तमिल' का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा वो Agni Siragugal, 8 Thottakkal और Graghanam जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।