215 मौतें ,31 हज़ार नये मरीज़ : देश के इस राज्य में तीसरी लहर की दस्तक!…..राज्य में कोरोना ने मचाया कोहराम...24 घंटो में 31 हजार से ज्यादा नए मामले, 200 से अधिक लोगों की मौत…मचा हड़कंप……..




डेस्क :- केरल में बुधवार को कोरोना संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 31,445 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 215 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है।
केरल का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 19.03% हो गया है। बीते दिन 20,271 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। केरल में अब तक कोरोना के 38 लाख 83 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 19 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वैक्सीनेशन लगाने में देरी से बचने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि सीरिंज की कमी की समस्या का समाधान किया जा रहा है। जॉर्ज ने कहा है कि केंद्र ने राज्य को 1.11 करोड़ वैक्सीन देने का वादा किया है और ऐसे में शीघ्र ही अधिक खुराक उपलब्ध होंगी।
आपको बता दें कि राज्य की पिनरई विजयन सरकार की तमाम कवायदों के बावजूद विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने आरोप लगाया है कि राज्य में कोविड नियंत्रण प्रणाली नाकाम हो गई है और सरकार रोग प्रबंधन के लिए अपनी मौजूदा रणनीतियों और कार्यप्रणाली को दुरुस्त करे। कांग्रेस नेता ने कहा कि आंकड़ों के विश्लेषण की कमी ने दक्षिणी राज्य में अनुसंधान गतिविधियों को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया है।
सतीशन ने सरकार पर टीकाकरण पर सिर्फ 29 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया जबकि 817 करोड़ रुपये टीका चुनौती के जरिए जुटाए गए थे। उन्होंने मांग की कि शेष राशि का इस्तेमाल निजी अस्पतालों में टीको पर सब्सिडी देने के लिए किया जाए। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि राज्य सरकार को आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ानी चाहिए क्योंकि एंटीजन टेस्ट विश्वसनीय नहीं है।
सतीशन ने कहा कि पहले कहा गया कि केरल का कोविड प्रबंधन अन्य राज्यों की तुलना में प्रभावी है लेकिन अब देश में सबसे ज्यादा मामले केरल से ही आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार को समझ नहीं आ रहा है कि कोविड के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए क्या किया जाए।