BIG NEWS: भारत सरकार से आदेश जारी.... CG कैडर की IFS उमादेवी गृह मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी बनी... पहली बार किसी IFS को होम मिनिस्ट्री में अतिरिक्त सचिव की मिली जिम्मेदारी.... इस IAS की हैं पत्नी.... सूची में 13 नाम शामिल.... देखें लिस्ट......

BIG NEWS: भारत सरकार से आदेश जारी.... CG कैडर की IFS उमादेवी गृह मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी बनी... पहली बार किसी IFS को होम मिनिस्ट्री में अतिरिक्त सचिव की मिली जिम्मेदारी.... इस IAS की हैं पत्नी.... सूची में 13 नाम शामिल.... देखें लिस्ट......

...

नई दिल्ली। भारत सरकार से आदेश जारी हुआ है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 13 नियुक्तियों को मंजूरी दी है। छत्तीसगढ़ कैडर की IFS बीव्ही उमादेवी सेंट्रल होम मिनिस्ट्री में एडिश्नल सिकरेट्री बनायी गयी है। कमेटी आफ कैबिनेट से नियुक्ति पर मुहर लगने के बाद भारत सरकार ने नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। 1987 बैच की IFS बीव्ही उमादेवी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में एडिश्नल सिकरेट्री थी। उमादेवी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे IAS बीव्हीआर सुब्रमण्यम की पत्नी हैं। ये पहला मौका है, जब कोई IFS होम मिनिस्ट्री में एडिश्नल सिकरेट्री बना है। उमादेवी के अलावे कुल 13 ब्यूरोक्रेट की नियुक्ति सेंट्रल मिनिस्ट्री में अलग-अलग पदों पर हुई है। 

देखें आदेश