काटा निकली गौ माता को पशु चिकित्सालय पहुंचाकर करवाया उपचार

काटा निकली गौ माता को पशु चिकित्सालय पहुंचाकर करवाया उपचार

(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा राजस्थान। शहर के कांवाखेड़ा क्षेत्र में पुलिस चौकी के सामने एक गौमाता के काटा बाहर निकलने की सूचना गोपाल बसीटा ने गौभक्त किशोर लखवानी को दी। गौभक्त लखवानी ने अपना न्यूज पेपर वितरण का कार्य अधूरा छोड़कर नगर परिषद की पशु एम्बुलेंस में गौमाता को पशु चिकित्सालय पहुंचाकर डॉक्टर ए के सिंह, LSA महेश शर्मा द्वारा काटा अंदर बिठा कर इलाज करवाया, इस दौरान शंकर सालवी, राजू प्रजापत, नारायण जाट आदि उपस्थित थे।