UK.Dehradun News: 68 लाख की साइबर ठगी में फरार एक आरोपी गिरफ्तार.
UK.Dehradun News: One absconding accused arrested




NBL,24/12/2022, UK.Dehradun News: One absconding accused arrested in cyber fraud of 68 lakhs.
68 लाख रुपये की ठगी के फरार आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके दो साथी पिछले साल पकड़े जा चुके हैं। आरोपियों ने एक महिला से बीमा पॉलिसी का भुगतान कराने और इस पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर यह रकम ठगी थी।
आरोपी के ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीडीओ) ललिता गुसाईं निवासी रायपुर ने पिछले साल साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था। 2014 में उनके भाई के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने बंद पड़ी बीमा पॉलिसी के भुगतान का झांसा दिया। ललिता गुसाईं ने उससे बात की। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें रकम निवेश पर जल्द ही दो गुना पैसा वापस देने का झांसा दिया। झांसे में आकर महिला ने 2014 से लेकर 2021 के बीच 68 लाख रुपये से ज्यादा रकम आरोपियों के कहे खातों में डाल दी।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पिछले साल 14 अगस्त को देवेश नंदी निवासी मंडोली, शाहदार नई दिल्ली और 30 दिसंबर को आदित्य त्यागी निवासी मंडोला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। इस दौरान पता लगा कि ठगी में शिवम त्यागी निवासी नावला थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर भी शामिल था। आरोपी केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। उसकी तलाश में कई जगह पुलिस ने दबिश दी। हाल ही में पुलिस को पता लगा कि आरोपी परिवार से मिलने आना आने वाला है। जिस पर शुक्रवार को नावला बाजार से साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।