CG IAS ब्रेकिंग :- छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश …..IAS उमेश अग्रवाल होंगे राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष…..राज्य सरकार ने दिया एडिश्नल चार्ज…..वही 2018 बैच की इस IAS को मिली नई ज़िम्मेदारी…देखे आदेश………




रायपुर। राज्य सरकार ने आज आईएएस अफसर उमेश कुमार अग्रवाल को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। आदेशानुसार सरकार ने उमेश कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष, राजस्व मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
राजस्व बोर्ड के चेयरमैन सीके खेतान के रिटायर होने के कुछ घंटे पहले ही राज्य सरकार ने उमेश अग्रवाल को राजस्व बोर्ड का मेंबर बनाया था।
वही राज्य शासन एतदद्वारा सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, भाप्रसे (2018)सहायक कलेक्टर, रायगढ़ को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),
बलौदाबाजार, जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ करने का आदेश जारी हुआ है ।
पढ़ें आदेश –