बिग CG न्यूज: मंत्रियाें के प्रभार में बड़े फेरबदल के बाद मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान.... टीम में बैटिंग मिले या बॉलिंग, जिम्मेदारी निभाता रहूंगा.... पहले 12 विधानसभा थे मेरे प्रभार वाले जिले में, अब 5 हैं…..




रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मंत्रियाें के प्रभार में बड़ा फेरबदल हुआ है। सरकार ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बड़ा बदलाव किया है। छत्तीसगढ़ में सभी मंत्रियों के जिले के प्रभार बदल दिए गए हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि पहले मेरे पास बारह विधानसभा की जिम्मेदारी थी। अब पांच विधानसभा की ज़िम्मेदारी है। बतौर टीम में जो भी जवाबदारी मिलेगी निभाउंगा। टीम में बैटिंग करने कहा जाए, बॉलिंग करने कहा जाए, जो भी ज़िम्मेदारी दिया जाए, निभाता रहा हूं। आगे भी निभाता रहूंगा।
मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में हुए फेरबदल में मंत्री टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का कद बेहद कम कर दिया गया। कैबिनेट में वरीष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव से जब जिलों के प्रभार बदलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इशारों-इशारों में ही सबकुछ जता दिया। टीएस सिंहदेव के पास अब तक जांजगीर, बलौदाबाजार और मुंगेली जैसे जिलों की जिम्मेदारी दी। जांजगीर और बलौदाबाजार जैसे बड़े जिलों की जिम्मेदारी संभालने वाले सिंहदेव के बाद अब बेमेतरा और कबीरधाम जैसे छोटे-छोटे जिलों का प्रभार दिया गया है।
छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश भर में आज से वैक्सीनेशन की शुरूआत हो गई है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन लगवाना है। अभी करीब 20 लाख वैक्सीन है। पहले सिर्फ 5-6 हजार लोगों को वैक्सीन लगती थी। वैक्सीन होने के बाद भी हम उसका उपयोग नहीं कर सकते थे। अब बचा हुआ सारा स्टॉक 18 प्लस को लगेगा। हम चाहेंगे कि प्रतिदिन 1 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा जाए।
आज मीडिया से बातचीत में सिंहदेव ने मायूसी भरे लहजे में कहा कि पहले मेरे पास बारह विधानसभा की जिम्मेदारी थी। अब पांच विधानसभा की ज़िम्मेदारी है। बतौर टीम जो भी जवाबदारी मिलेगी निभाउंगा। टीम में बैटिंग करने कहा जाए। बॉलिंग करने कहा जाए। जो भी ज़िम्मा दिया जाए। निभाता रहा हूँ। आगे भी निभाता रहूँगा।