CG- शादीशुदा महिला से रेप: रात में अकेली थी शादीशुदा महिला.... घर में घुसकर पहचान के युवक ने डरा धमकाकर किया दुष्कर्म.... आरोपी गिरफ्तार......

Rape of a married woman entering the house She was alone in the night raped her by intimidation

CG- शादीशुदा महिला से रेप: रात में अकेली थी शादीशुदा महिला.... घर में घुसकर पहचान के युवक ने डरा धमकाकर किया दुष्कर्म.... आरोपी गिरफ्तार......

...

जशपुर 7 फरवरी 2022। रात्रि में विवाहित महिला के घर में प्रवेश कर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी मनोज कुमार को 24 घंटे के भीतर थाना नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। थाना नारायणपुर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 16/2022 धारा 450, 376 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामला थाना नारायणपुर क्षेत्र का है। थाना नारायणपुर क्षेत्र की रहने वाली 26 वर्षीय विवाहित महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ पूर्व परिचित आरोपी मनोज कुमार द्वारा रात्रि 11 बजे उसके घर में प्रवेष कर प्रार्थिया के मना करने पर दुष्कर्म किया है।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 450, 376 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी के उसके निवास में होने की जानकारी मिलने पर थाना नारायणपुर स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर दबिश देकर आरोपी मनोज राम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी मनोज कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी बेने थाना नारायणपुर को दिनांक 05.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।