मस्तूरी के टिकारी गांव के पास अज्ञात व्यक्ति की रोड किनारे खेत में मिली लाश जाँच में जुटी पुलिस पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//जिले के मस्तूरी जनपद क्षेत्र के टिकारी गांव के रोड किनारे खेत पर सुबह-सुबह एक अज्ञात ब्यक्ति की डेड बॉडी देखी गई आनन-फानन में डायल 112 में कॉल करके इसकी जानकारी दी गई सुचना पर तत्काल पहुंची मस्तूरी पुलिस ने आसपास पूछ ताछ कर जाँच शुरू कर दिया है वही आसपास ग्रामीण बताते है की यह ब्यक्ति कुछ दिनों से यही आसपास रहता था जिसकी मानसिक स्थिति ख़राब बताई जा रही थी ऐसा कयास लगाया जा रहा है की भूख प्यास की वजह से इसकी जान गई होगी बहर हाल पुलिस जाँच में जुट गई है अब पोस्टमॉर्डम रिपोर्ट से ही असली कारण का पता चल पायेगा ग्रामीण बताते है की यह विक्षिप्त था और कुछ दिनों से यही आसपास लगातार घूमता देखा गया था कभी रोड किनारे बैठा रहता था कभी आसपास टहलता रहता था