सहकारी समिति प्रबंधक निकला करोड़पति: 18 हजार कमाने वाला सहकारी समिति का प्रबंधक निकला करोड़ों का मालिक.... EOW ने मारा छापा.... करोड़ो रुपए की संपत्ति का खुलासा.... फर्जी दस्तावेज मिले.....

The manager of the cooperative society earning 18 thousand turned out to be the owner of crores EOW raided

सहकारी समिति प्रबंधक निकला करोड़पति: 18 हजार कमाने वाला सहकारी समिति का प्रबंधक निकला करोड़ों का मालिक.... EOW ने मारा छापा.... करोड़ो रुपए की संपत्ति का खुलासा.... फर्जी दस्तावेज मिले.....

...

उज्जैन। सहकारी समिति प्रबंधक के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। आर्थिक अन्वेषण प्रकोष्ठ यानी ईओडब्ल्यू उज्जैन की टीम ने डीएसपी अजय कैथवास के नेतृत्व में देवास जिले के डोकाकोई सहकारी सोसायटी के सेल्समैन गोविंद पुत्र भोलू बागवान निवासी डोकाकुई, कन्नौद जिला देवास के तीन ठिकानों पर छापा मारा। प्रारंभिक जांच में करोड़ों की जमीन और संपत्ति सामने आई है। प्रबंधक का वेतन मात्र 18000 था लेकिन उसने करोड़ों की संपत्ति जोड़ी। उसने फर्जी तरीके से अपने दोनों बेटों की पहचान भी बदल दी थी और उसके पास से दोनों के फर्जी PAN और VOTER CARD भी बरामद हुए हैं। 

यह काम उसने अपनी काली कमाई को छुपाने के लिए किया था। आरोपित पूर्व में भी फर्जी बैंक लोन माफ करवाने के नाम पर कई किसानों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण भी दर्ज किया गया था और आरोपित कन्नौद थाने में भी बंद रहा था। एमपी में कई मामलों पर आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा छापेमारी की जा रही है। ईओडब्ल्यू ने कन्नौद के पास डोकाकुई में सहकारी समिति प्रबंधक गोविंद बागवान के 3 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति मिली है।