CG- शिक्षक पोस्टिंग ब्रेकिंग: 165 शिक्षकों की पदस्थापना.... पदस्थापना आदेश जारी..... यहां देख सकते हैं सूची......
teacher posting breaking posting of 165 teachers posting order issued You can see the list here




...
बिलासपुर 23 फरवरी 2022। 165 शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के सीधी भर्ती हेतु 9 मार्च 2019 को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापित पदों पर सीधी भर्ती के लिए छ.ग. व्यापम द्वारा जारी परीक्षा परिणाम दिनांक 21 नवम्बर 2019 की वरीयता के आधार पर शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत कृषि में 2, जीव विज्ञान (हिन्दी माध्यम) ई संवर्ग में 22 एवं टी संवर्ग में 11, अंग्रेजी (हिन्दी माध्यम) ई संवर्ग में 38 एवं टी संवर्ग में 21, गणित (हिन्दी माध्यम) ई संवर्ग में 26 एवं टी संवर्ग में 28, विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) में 4 तथा व्यायाम शिक्षक ई संवर्ग में 10 एवं टी संवर्ग में 3, इस प्रकार ई संवर्ग में कुल 102 एवं टी संवर्ग में कुल 63, ई एवं टी संवर्ग में कुल 165 शिक्षकों की पदस्थापना की गई है।
चयनित अभ्यर्थियों के पदांकन आदेश पृथक तैयार कर अभ्यर्थियों के पते में भेजे जा रहे है। पदांकित शाला की सूची कार्यालय के वेबसाइट https://jdeducationbsp.webs.com एवं स्कूल शिक्षा विभाग के वेबसाइट www.eduportal.cg.nic.in में देखी जा सकती है। किसी अभ्यर्थी को यदि नियुक्ति आदेश समय से नहीं मिलता है तो वह शिक्षा संभाग बिलासपुर के कार्यालय से पात्रता पत्र दिखाकर प्राप्त कर सकते है।