CG विधानसभा BIG ब्रेकिंग: तत्कालीन सीईओ समेत 15 अधिकारी निलंबित.... मंत्री सिंहदेव ने सदन में बड़ी कार्रवाई का किया ऐलान.... जानिए मामला.....
Suspension Big Breaking 15 employees CEO District Panchayat suspended MNREGA scam




...
रायपुर। ध्यानाकर्षण में आज मरवाही वन मंडल में पुलिया और स्टॉपडेम निर्माण में अनियमितता का मामला उठा। सत्तापक्ष के विधायक गुलाब कमरो ने ध्यानाकर्षण के ज़रिए मामला उठाया। इस मामले में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने गड़बड़ी की बात स्वीकार की। मरवाही वन मंडल में मनरेगा के अंतर्गत गड़बड़ी के मामले को लेकर विधायक गुलाब कमरों के ध्यानाकर्षण पर मंत्री टी एस सिंहदेव ने जवाब में बताया है कि जाँच में गड़बड़ी पाई गई है। संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। पंचायत मंत्रीसिंहदेव ने सदन में 14 वन अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित करने की घोषणा की।
साथ ही ज़िला पंचायत सीईओ गजेंद्र ठाकुर के निलंबन की भी घोषणा की गयी। मंत्री ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले एक तत्कालीन डीएफओ के ख़िलाफ़ कार्रवाई की अनुशंसा समन्वय में भेजी जाएगी। कुल 15 में से राकेश मिश्रा DFO रिटायर्ड अधिकारी हैं जिनसे वसूली की कार्रवाई होगी। KP डिंडोरी और गोपाल जांगड़े से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कांग्रेस विधायकों के साथ साथ इस मसले पर विपक्ष ने भी निलंबन और राशि वसुलने की माँग रख दी।
इस के ठीक बाद सदन में मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा "सदन की गरिमा नियमों के पालन और नियमों के अनुरूप कार्यवाही से बनती और बढ़ती है। हमारे कार्य करने की सीमा हैं। रिटायर डीएफ़ओ और ए ग्रेड के अधिकारियों को निलंबन कैसे कर सकते हैं। आईएफ़एस या कि ए ग्रेड अधिकारी पर कार्यवाही का मसला समन्वय को जाएगा। शेष चौदह पर कार्यवाही की होगी।" सिंहदेव ने घोषणा की यदि ऐसा है जैसा कि आपने बताया है और ऐसा किया जा सकता है तो मैं ज़िला पंचायत के तत्कालीन सीईओ समेत पंद्रह कर्मचारियों के निलंबन की घोषणा करता हूँ"
इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा "जो अधिकारियों पर कार्यवाही करनी है वो तो करिए ही। साथ ही अपराध भी बनता है" इस पर मंत्री सिंहदेव ने कहा "हम समन्वय में जहां भेजेंगे,वहाँ विमर्श के लिए नहीं बल्कि निलंबन के लिए भेजेंगे।किसी भी गड़बड़ी के मसले पर मैं वह आख़िरी व्यक्ति भी नहीं हूँ जो किसी को बचाए। यह सात करोड़ की गड़बड़ी का मसला है। कोई दोषी नहीं बचेगा" इस पर अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा आप जीएडी को निलंबित कर सूचना भेज सकते हैं। "