भाग्य का फ़ैसला आज: कुछ देर में शुरू होगी मतगणना….बिरगांव-भिलाई सहित 29 जगहों पर होगी निकाय चुनाव की मतगणना….जाने कहाँ होगी मतगणना…..

भाग्य का फ़ैसला आज: कुछ देर में शुरू होगी मतगणना….बिरगांव-भिलाई सहित 29 जगहों पर होगी निकाय चुनाव की मतगणना….जाने कहाँ होगी मतगणना…..

........

रायपुर, 23 दिसंबर 2021। नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे अब से कुछ देर बाद आने शुरू हो जाएंगे। पहले चरण की गिनती 9 बजे प्रारंभ हो जाएगी।सूबे के 15 नगरीय निकायों में चुनाव हुए है। इनमें चार नगर निगम, 5 नगरपालिका और 6 नगर पंचायत शामिल हैं। इन 15 निकायों के अंतर्गत 385 वार्ड आते हैं। यानी 385 वार्ड पार्षदों की किस्मत का फैसला कुछ देर में होगा।

 

15 निकायों में सिर्फ भिलाई में डाक मतपत्र का इस्तेमाल किया गया है। वो भी उन कर्मचारियों के लिए, जिनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट एनपीजी न्यूज़ को बताया, मतगणना की चाक- चौबंद तैयारी की गई है। 9 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी।

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया, सभी जिलों में मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके लिए 29 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सभी जिलों को मतगणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन, निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है, मतगणना के लिए 2 हजार कर्मचारी और 1500 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। निर्वाचन आयोग ने बताया, इस चुनाव में 4 लाख 88 हजार 425 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें से 2 लाख 48 हजार 41 पुरुष, 2 लाख 40 हजार 369 महिला और 15 तृतीय लिंग समुदाय के लोग शामिल थे। आम चुनाव वाले 15 नगरीय निकायों में 60.60% मतदान हुआ है। वहीं उप निर्वाचन का मतदान 64.85% रहा। बिरगांव, भिलाई, रिसाली और भिलाई-चरौदा नगर निगमों सहित 15 शहरों के 370 वार्डों में आम चुनाव हुआ था। यहां से 1345 उम्मीदवार पार्षद पद की दावेदारी कर रहे हैं। 14 शहरों के 15 वार्डों में चुनाव हुआ, जहां से 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान मे थे।

दोपहर बाद तक आने लगेंगे नतीजे

निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने बताया, मतगणना का काम सुबह 9 बजे से शुरू होगा। प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के सामने स्ट्रांग रूम और मतपेटियों को खोला जाएगा। उसके बाद मतपत्रों का बंडल बनाया जाएगा। इस प्रक्रिया में एक घंटा समय लग सकता हैं। उसके बाद वास्तविक मतगणना शुरू होगी। मतगणना कई चरणों में होगी। उम्मीद जताई जा रही है दोपहर बाद तक नतीजे आने शुरू हो जाएंगे।

नगर निगमों में यहां होगी मतगणना

बिरगांव नगर निगम की मतगणना आड़वाणी स्कूल में होगी। भिलाई नगर निगम के लिए कल्याण महाविद्यालय सेक्टर-7 को मतगणना स्थल बनाया गया है। नगर निगम रिसाली की गणना उच्चतर माध्यमिक स्कूल टंकी मरौदा में होगी, वहीं भिलाई-चरौदा नगर निगम की मतगणना शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 में तय है। उपचुनाव वाले निगमों में बिलासपुर के बृजेश हायर सेकंडरी स्कूल, रायगढ़ में पॉलिटेक्निक कॉलेज और राजनांदगांव के पटवारी प्रशिक्षण स्कूल में मतगणना होनी है।

नगर पालिकाओं में इन स्थानों पर मतगणना

जामुल - शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय जामुल

सारंगढ - शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल

बैकुंठपुर - शासकीय रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल

शिवपुर चरचा - शासकीय रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल

गोबरा नवापारा - शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक स्कूल

बेमेतरा - जिला कार्यालय बेमेतरा

खैरागढ़ – शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खैरागढ़

कोण्डागांव - पुराना कलेक्ट्रेट भवन कोण्डागांव

नगर पंचायतों की मतणना यहां होगी

प्रेमनगर - सांस्कृतिक भवन प्रेमनगर

बसना - उर्दू स्कूल बसना

कुरूद - स्वामी विवेकानंद इनडोर स्टेडियम

मगरलोड - सभाकक्ष भवन नगर पंचायत

आमदी - सांस्कृतिक भवन

मारो - शासकीय उमावि मारो

थानखम्हरिया - नगर पंचायत कार्यालय

उतई - शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय

केशकाल – शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

नरहरपुर – शासकीय उमा विद्यालय

भानुप्रतापुर - नया नगर पंचायत भवन

कोंटा - शासकीय उमावि कोंटा

भैरमगढ - सामुदायिक भवन भैरमगढ़

भोपालपट्टनम - सांस्कृतिक भवन भोपालपट्टनम