CG में गैंगवार VIDEO: दो गुटों में हुए झगड़े के बाद बिगड़े हालात.... रातभर आतंक मचाते रहे बदमाश.... कई गाड़ियों को तोड़ा.... जमकर हुई मारपीट.... फिर जो हुआ.... दोनों पक्षों के 10 आरोपी गिरफ्तार.... देखें VIDEO.....




बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस द्वारा दो पक्षों में हुई मारपीट पर कार्रवाई की गई। मामला बिलासपुर जिले के थाना सिरगिट्टी का है। पुरानी रंजिश विवाद का कारण बना। दोनों पक्षों के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दो युवकों के बीच आपसी रंजिश के मामले ने गैंगवार का रूप ले लिया। दोनों युवकों के गुटों ने पहले एक-दूसरे के घर जाकर मारपीट और तोड़फोड़ की। इसके बाद एक गुट ने गोविंद नगर में खड़ी करीब 20 गाड़ियों को तोड़ दिया। तलवार, कुल्हाड़ी, रॉड आदि हथियारों से लैस हो कर मोहल्ले में हमला बोल दिया। कई गाड़ियों पर तलवार, रॉड से हमला कर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार पेट्रोलिंग की गई। विकास श्रीवास पिता घनश्याम शर्मा निवासी महिमा नगर सिरगिट्टी एवं अनावेदक इस्माइल खान के मध्य दिनांक 20.09.2021 को इस्माइल चिकन फास्ट फूड के सामने मोटरसाइकिल खड़ी होने की बात को लेकर वाद विवाद हुआ था। जिस पर अनावेदक इस्माइल खान द्वारा दिनांक 06/10/2021 के रात्रि 10:30 बजे करीब अपने साथी संतू तिवारी एवं अन्य के साथ तलवार, हॉकी स्टिक वेल्ट, डंडा से मारपीट कर भाग गए।
उसी दौरान आवेदक विकास श्रीवास भी अपने साथियों के साथ इस्माइल खान के घर जाकर इस्माइल खान के परिजनों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर घर में रखे सामान फर्नीचर दरवाजा को तोड़फोड़ किए हैं। इस सूचना पर सिरगिट्टी प्रभारी द्वारा मामले की गंभीरता को लेते हुए तत्काल एसएसपी दीपक कुमार झा, एएसपी शहर उमेश कश्यप एवं सीएसपी सिटी कोतवाली स्नेहिल साहू को हालात से अवगत करा कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल टीम गठित कर दोनों पक्षों को आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाया गया।
जिनमे नितेश चौहान पिता मनोज कुमार चौहान 18 साल 05 माह पता दुर्गा बाड़ा सिरगिट्टी, नीरज साहू पिता गुड्डू साहू 18 साल पता नयापारा सिरगिट्टी, अभिषेक यादव पिता जगदीश यादव 19 साल पता इमली पारा थाना सिविल लाइन, प्रियांशु बक्शेल पिता विशाल 18 साल 04माह, ऋषभ बैरिशाल पिता विशाल 18 साल 02 माह पता न्यू लोको कॉलोनी, अभिषेक कुमार चौहान पिता रंजीत कुमार 20 साल पता, संतु उर्फ संत कुमार तिवारी पिता मनोज कुमार तिवारी 21 साल पता इमली पारा थाना सिविल लाइन, मो इस्माइल पिता मो इक़बाल 23 साल पता गोविंद नगर, विकाश श्रीवास पिता घनश्याम 22 साल पता महिमा नगर सिरगिट्टी और सूरज राजपूत पिता रामखिलावन राजपूत 19 साल पता नयापारा पावर हाउस थाना सिरगिट्टी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।