जुआ सट्टा खिलाने वाले के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही, 2 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
Police action against gambling betting 2 accused arrested




जालबाधां। जुआ सट्टा खिलाने वाले के विरूद्ध जालबाबां पुलिस की कार्यवाही। जुआ सट्टा खिलाने वाले 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार। करीबन 50 हजार का सट्टा पट्टी एवं 2700/- रूपये नगदी रकम एक नग मोबाईल, जप्ति किया हैं। सट्टा पट्टी खिलाने वालो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 151,107,116(3) जाफौ0 के तहत कार्यवाही किया गया।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव चौकी जालबाधां प्रभारी बिलकीश बेगमके नेतृृत्व मे थाना जालबांधा में जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 29.11.2022 को चौकी जालबांधा पुलिस के द्वारा टीम गठित कर अभियान के तहत ग्राम जालबांधा में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर लोगो को सट्टा नामक हार जीत का खेल खेला रहा है कि सूचना पर चौकी जालबांधा पुलिस एवं सायबर सेल टीम मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।
आरोपियों को (1).चद्रेश वमा॔ पिता राधेश्याम वमा॔ उम्र 38 साल सा. पवनतरा (2). देव नारायण बांधे पिता जेठुराम उम्र 32 साल सा. भालुकोन्दा थाना घुमका के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगदी 2700/-रू0 एवं एक नग मोबाईल कीमती 3,000/- रूपये, जप्त किया गया आरोपीयों को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों से कुल 2700/-रूपये नगदी रकम व सट्टा पट्टी व डाट पेन जप्त कर ओरोपीगणो के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया। खाईवाल राजेन्द्र वमा॔ के आरोपीयों को पृृथक से प्रतिबंधात्म कार्यवाही धारा 151,107,116(3) जाफौ0 के तहत कार्यवाही कर श्रीमान अनुभागीय दण्डाधिकारी महोदय न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि0 भाण्डेकर एवं सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह, शिशुपाल साहु, त्रिभुवन यदु , आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, सत्यनरायण, कमलकान्त साहु की अहम भूमिका रही।