CG- मंत्री कवासी लखमा देसी अंदाज VIDEO: आबकारी मंत्री कवासी लखमा का लुंगी वाला ऐसा अंदाज़ पहले कभी नहीं देखा होगा…. इस ठेठ स्टाइल को देख आप भी हैरान हो जाएंगे.... देखें VIDEO......

CG- मंत्री कवासी लखमा देसी अंदाज VIDEO: आबकारी मंत्री कवासी लखमा का लुंगी वाला ऐसा अंदाज़ पहले कभी नहीं देखा होगा…. इस ठेठ स्टाइल को देख आप भी हैरान हो जाएंगे.... देखें VIDEO......

नयाभारत डेस्क। प्रदेश के आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे मंत्री कवासी लखमा बिल्कुल देसी अंदाज़ में नज़र आ रहे है। मंत्री कवासी लखमा अपने पैतृक गांव नागराज पहुंचे। जहां लुंगी, हाफ शर्ट और सर पर गमछा बांधे उनका बिल्कुल ठेठ अंदाज़ लोगों ने देखा। लोकप्रिय विधायक और प्रदेश के आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने अपने लुंगी और गमछा वाले उसी अंदाज़ में पहले तो अपने खेतों का मुआयना किया। 

फिर आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा बाइक पर सवार होकर पूरे गांव में घुमे। इस दौरान आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा के सिक्युरिटी में लगे जवान को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कोंटा विधायक और आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा हमेशा चर्चा में रहते है। कभी बयान की वजह से, कभी पारम्परिक वेषभूषा की वजह से तो कभी अपनी सादगी की वजह से चर्चा में रहते हैं।

 

 

इससे पहले 'देवा हो देवा गणपति देवा... तुमसे बढ़कर कौन....' गाने की धुन पर जमकर थिरके आबकारी मंत्री का वीडियो हुआ था वायरल

 

इससे पहले आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी शंकरनगर स्थित अपने निवास स्थल पर गणपति की प्रतिमा स्थापित की थी। 11 दिन तक चली पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया था। निवास स्थल से मंत्री गणेश की प्रतिमा लेकर निकले और वाहन में विधि विधान से रखा। इसके बाद 'देवा हो देवा गणपति देवा, तुमसे बढ़कर कौन...' गाने की धुन पर वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर ठुमके लगाए थे। शंकरनगर स्थित अपने निवास से भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने जाने के दौरान जमकर नृत्य किए थे।