CG VIDEO बड़ी खबर: जमीन उगलने लगी बीयर की बोतलें.... नजारा देखकर सभी रह गए दंग.... जमीन में दबी मिली एक ट्रक बीयर की बोतलें.... पीने पहुंचे ग्रामीण.... एक की तबीयत बिगड़ी.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....




बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के भरसेला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब जमीन के अंदर से बीयर की बोतलें निकलने लगी। बीयर निकलने की खबर मिलते ही शराब प्रेमी टूट पड़े और सैकड़ों लोग बीयर की बोलतें ले गए। ग्राम भरसेला में जमीन के अंदर एक ट्रक बीयर की बोलतें मिली है। जैसे इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी। शराब लूटने की होड़ मच गई। लोग बीयर पीकर बीमार पड़ने लग गए। एक व्यक्ति को 108 से चिकित्सा के लिए भेजना पड़ा। उसकी हालत खराब हो गई।
तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद घटना स्थल पर तहलका मच गया। मामले की जानकारी स्थानीय विधायक प्रमोद शर्मा को मिली। जिसके बाद विधायक अपने साथियों और पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से जमीन की खुदाई की गई, फिर जमीन के अंदर से एक-एक कर सैकड़ों की संख्या में बीयर की बॉटल निकलने लगी। अभी तक करीब 210 बॉटल बीयर निकाले जा चुके हैं। जिसमें हालमार्क भी लगा हुआ है।
विधायक प्रमोद शर्मा ने जिला आबकारी अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने जिले में अवैध शराब की बिक्री में आबकारी अधिकारी की संलिप्तता होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सिमगा में 400 पेटी अवैध शराब पकड़ाई थी। जिस पर विधानसभा में भी प्रश्न उठा था। विधायक ने इस पूरे मामले की जांच करवाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
देखें वीडियो