Valentine Day: 'याद रहे बाग-बगीचे में कुछ करते दिखे बेबी-बाबू और सोना... तो तोड़ेंगे शरीर का एक-एक कोना’.... प्रेमी जोड़े को शिवसेना वर्कर्स की सख्त चेतावनी.... शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने की लाठी-डंडों की पूजा....

Shiv Sena ready against Valentine Day said if you see Babu-gold then you will break every corner of the body

Valentine Day: 'याद रहे बाग-बगीचे में कुछ करते दिखे बेबी-बाबू और सोना... तो तोड़ेंगे शरीर का एक-एक कोना’.... प्रेमी जोड़े को शिवसेना वर्कर्स की सख्त चेतावनी.... शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने की लाठी-डंडों की पूजा....

...

नयाभारत डेस्क। शिवसेना ने वेलेंटाइन डे को पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक बताते हुए विरोध करने का ऐलान किया है। शिवसेना, बजरंग दल समेत देश में कई ऐसे संगठन हैं जो देश में वेलेंटाइन डे मनाए जाने का विरोध करते हैं। सोमवार को वेलेंटाइन डे के मौके पर प्यार करने वाले जोड़ों को रोकने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शिवसेना ने तैयारी की है और इसकी के लिए लाठियों की पूजा की गई है। शिवसेना ने इसके साथ ही चेतवनी भी दी है कि अगर कोई पार्क में कुछ करते दिखे बेबी, बाबू और सोना तो तोड़ देंगे शरीर का हर कोना। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों को सबक सिखाने के लिए कालिका शक्ति पीठ मंदिर में की पूजा की और उसके बाद ऐसे युवाओं को चेतावनी भी दी है जो वेलेंटाइन डे को मनाते हैं। 

वेलेंटाइन डे का विरोध करने वाले शिवसैनिकों ने कहा कि वो लाठी-डंडों के साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, वैलेंटाइन डे मनाते मिले तो युवक-युवतियों की मौके पर ही शादी कराई जाएगी और ढोल-बाजे के साथ बाराता निकाली जाएगी। भोपाल में शिवसेना ने पब, रेस्टोरेंट, होटल संचालकों को भी चेतावनी दी है कि वो वैलेंटाइन डे पर कोई आयोजन नहीं करें। 

हिंदूवादी संगठनों को पुलिस की चेतावनी

शिवसेना और हिंदूवादी संगठनों की चेतावनी के बाद अब पुलिस ने भी अपनी चेतावनी जारी कर दी है। एडिशनल DCP राजेश भदौरिया ने कहा कि वैलेंटाइन डे पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं होगी। 14 फरवरी को लोगों को परेशान करने वालों पर कार्रवाई होगी। अलग-अलग जगह पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पार्क, मॉल और पब के बाहर महिला पुलिसकर्मियों को भी सिविल ड्रेस में तैनात किया जाएगा। किसी को भी कानून हाथ मे नहीं लेने दिया जाएगा।

शिवसेना ने दी चेतावनी

शिवसेना पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम 14 फरवरी को शहर के अलग-अलग जगहों पार्क आदि में जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने पब, रेस्टोरेंट, होटल संचालकों को भी चेतावनी दी है कि वैलेंटाइन डे पर कोई आयोजन ना करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई युवक-युवती मिलेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।