7th Pay Commission: DA Arrear पर बड़ा अपडेट.... कर्मचारियों को मिल सकता है बकाया.... 20 फीसदी बकाया जारी करने के दिए गए निर्देश.....

7th Pay Commission Arrears Latest News Government Update DA DR

7th Pay Commission: DA Arrear पर बड़ा अपडेट.... कर्मचारियों को मिल सकता है बकाया.... 20 फीसदी बकाया जारी करने के दिए गए निर्देश.....
7th Pay Commission: DA Arrear पर बड़ा अपडेट.... कर्मचारियों को मिल सकता है बकाया.... 20 फीसदी बकाया जारी करने के दिए गए निर्देश.....

..

7th Pay Commission Update: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Navin Patnaik) ने राज्य के अधिकारियों को सातवें वेतन आयोग (CPC) के शेष 20 फीसदी बकाया (7th Pay Commission Arrears Latest News) को जारी करने का निर्देश दिया है। इस कदम से कम से कम 4 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ होगा। राज्य सरकार (Odisha State Government) के कर्मचारियों को 20 फीसदी बकाया जारी होने के बाद 7वें वेतन आयोग के तहत उनकी पूरी बकाया राशि मिल जाएगी। 

 

पात्र कर्मचारियों को मार्च 2022 के वेतन के साथ 7वें सीपीसी के तहत 20 फीसदी बकाया मिलने की उम्मीद है। राज्य ने साल 2016 में 7वें सीपीसी की सिफारिशों को लागू किया था और सितंबर 2017 से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की गई थी। जनवरी 2016 से सितंबर 2017 की अवधि के लिए 20 महीने का बकाया लंबित है। यह राशि किश्तों में जारी की जानी थी। निर्णय के तहत 2017-18 के सत्र में 40 फीसदी, 2019-2020 के बीच 10 फीसदी और 2021-22 में 30 फीसदी बकाया का भुगतान किया गया था।