गोठान में बन रहे शुद्ध सरसों के तेल सरगुजा नैचुरल्स को मिल रही पहचान
Surguja Naturals is getting recognition of pure mustard oil being made in Gothan




अम्बिकापुर / कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन तथा विशेष रुचि से सरगुजा के लुण्ड्रा जनपद के करौली गोठान में महिलाओं के द्वारा शुद्ध सरसो तेल का उत्पादन किया जा रहा है। इससे लोगों को फिल्टर सहित केमिकल रहित शुद्ध खाद्य तेल प्राप्त होगी। यहां उत्पादित सरसो तेल को सरगुजा नैचुरल सरसो तेल के नाम से विक्रय किया जाएगा। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने रविवार को करौली गोठान में तेल प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण कर सरगुजा नैचुरल सरसो तेल विक्रय हेतु जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने आजीविका गतिविधि बढ़ाने हेतु आटा फ्लोर मिल एवं सरसो के ग्रेडिंग मशीन शीध्र लगाने के निर्देश दिए।
गोठान में रीपा के तहत हिंगलेश्वरी स्व सहायता समूह की 10 सदस्यों ने केमिकल रहित शुद्ध सरसों के तेल का उत्पादन प्रारम्भ किया है। प्रथम चरण में समूह के द्वारा 105 लीटर सरसों तेल का उत्पादन किया है जिसमे से 55 लीटर सी-मार्ट अम्बिकापुर को तथा 10 लीटर ग्रामीणों को बेचा गया। तेल की कीमत 200 रूपये प्रति लीटर रखी गई है। तेल का विक्रय सी-मार्ट सरगुजा तथा गांवों में सामान्य बाजार और समूह के ग्राम संगठन के माध्यम से किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त विजय दयाराम के, जनपद सीईओ संजय दुबे, डीपीएम राहुल मिश्रा, ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम राहुल मिश्रा, बीपीएम ऋतुराज गुप्ता, आर एस सोरी, स्व-सहायता समूह की महिलाएं तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।