आदिवासी संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए हमारे मुख्यमंत्री जी कृत संकल्पित - रेखचंद जैन

आदिवासी संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए हमारे मुख्यमंत्री जी कृत संकल्पित - रेखचंद जैन
आदिवासी संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए हमारे मुख्यमंत्री जी कृत संकल्पित - रेखचंद जैन

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

जगदलपुर। ग्राम पंचायत मांझीगुडा,कवालीकला,ग्राम पंचायत छोटे कवाली के आश्रित ग्राम चेलालगुर ,कोटियापाल ,ग्राम पंचायत कैकागढ चेरबहार ग्राम पंचायत कैकागढ ,ग्राम पंचायत हाटपदमूर एवं ग्राम पंचायत सिडमूड में माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार कार्य एवं सी सी सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन एवं उचित मूल्य के राशन दुकान के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन सहित नव निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया।

ग्राम पंचायत मांझीगुडा में दुलारदेई माता गुड़ी का जीर्णोद्धार लागत 3 लाख रुपए,सी सी सड़क निर्माण कार्य प्रभु निलांबर घर से मिल तक लागत 12 लाख 12 हजार रुपए,कवालीकला में जलनी माता गुड़ी 3 लाख,मुण्डी गुड़ी 3 लाख, छोटे कवाली चेचालगुर में माता गुड़ी 3 लाख, छोटे कवाली पोटियापाल में माता गुड़ी 3 लाख ,छोटे कवाली पोटियापाल कांदाखाई गुड़ी 3 लाख,कैकाचेरबहार में कनकदेई माता गुड़ी 3 लाख, मावली माता गुड़ी 3 लाख एवं दुर्गा मंदिर 5 लाख सहित सी सी सड़क निर्माण रघुनाथ घर से सीता घर तक लागत 12 लाख 12 हजार रुपए,ग्राम पंचायत कैकागढ में माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए,राशन दुकान निर्माण 10 लाख रुपए, पंचायत भवन लोकार्पण 14 लाख रुपए,बामनदेई माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 5 लाख रुपए एवं ग्राम पंचायत हाट पदमूर में कंकालिन माता गुड़ी जीर्णोद्धार लागत 3 लाख,बामनदेई माता गुड़ी 3 लाख बौंरिया माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य लागत 5 लाख ग्राम पंचायत सिडमूड में महादेव गुड़ी के जीर्णोद्धार कार्य,राशन दुकान निर्माण कार्य लागत 10 लाख,सी सी सड़क निर्माण लक्षमण घर से मुन्ना घर तक लागत 8 लाख 31 हजार , प्राथमिक शाला मुण्डापारा में 100 मीटर बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य लागत 4 लाख 24 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप आदिवासी संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर ग्राम पंचायत के माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार के लिए बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं जिला खनिज न्यास निधि से 3 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक की राशि आबंटित की गई है मेरे विधानसभा क्षेत्र में अभी तक  से अधिक माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत 100की गई है गांव गांव में स्थापित माता गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र है हम हर सुख-दुख में माता गुड़ी में पूजा अर्चना करते हैं हमारी सरकार हर माता गुड़ी के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए कृत संकल्पित है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल,जोन अध्यक्ष सुनील दास, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया, वरिष्ठ नेता राधामोहन दास, विनोद सेठिया, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा पार्षद सूर्या पाणी, सरपंच मांझीगुडा आसमती बघेल,उप सरपंच लोकेश सेठिया, सरपंच हाटपदमूर अस्ती बघेल उप सरपंच रूपधर कश्यप, सरपंच कैकागढ सोनमती बघेल,उप सरपंच प्रभु बघेल, सरपंच कैका चेरबहार जानिक राम , सोभावती, सरपंच पार्वती ध्रुव,उप सरपंच मेनका सेठिया, बालसिंह,विजय ध्रुव, सरपंच कवाली कला,जुगधर नाग,उप सरपंच अमल बैस,हरिहर सेठिया,शंकर नाग, सरपंच हरिबंधु नाग,उप सरपंच दयामती नाग ,मंगलाराम बघेल, बलराम कश्यप,हेमधर नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।