Employee Promotion : कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, मिलेगा पदोन्नति का लाभ, जारी हुए निर्देश…
आदेश के तहत पदोन्नति के बाद सभी कर्मचारियो के लिए नई जगह तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। पदोन्नत कर्मचारियों को 15 दिन के भीतर तैनाती के नए स्थान पर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं। employees got big gift of diwali will get benefit of promotion these will be rules orders issued by state government




employees got big gift of diwali will get benefit of promotion these will be rules orders issued by state government
नया भारत डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल सरकार ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। विभाग ने 154 कर्मचारियों को पदोन्नति दी है। इसके तहत PWD के 150 मेट और बेलदार विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर जूनियर तकनीशियन (वर्क इंस्पेक्टर) प्रमोट किया गया हैं।
खास बात ये है कि इनमें 3 बेलदार भी शामिल है जिनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक (ग्रेजुएट) है।स्नातक डिग्रीधारकों को बेलदार को 10 साल की सेवाओं के बाद रेगुलर, जमा दो पास 56 बेलदार को 15 साल बाद और 10वीं पास 41 बेलदारों को 20 साल की नियमित सेवा के बाद प्रमोट किया गया।वहीं लोक निर्माण विभाग के चार जूनियर तकनीशियन को जेई पद पर पदोन्नति दी गई है।(employees got big gift of diwali will get benefit of promotion)
इसके अलावा अनुबंध पर 2 साल पूरा करने वाले एक जेओए आईटी जोगेंद्रनगर पवन राणा को भी रेगुलर किया गया है। जेई पद पर नरेश चंद को शिमला, संजय कुमार को पालमपुर, जयचंद को ठियोग और सुभाष चंद को IGMC के चमियाणा अस्पताल में तैनाती दी गई है।(employees got big gift of diwali will get benefit of promotion)
आदेश के तहत पदोन्नति के बाद सभी कर्मचारियो के लिए नई जगह तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। पदोन्नत कर्मचारियों को 15 दिन के भीतर तैनाती के नए स्थान पर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन जॉइनिंग देने से पहले संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को यह स्पष्ट करना होगा कि इनके खिलाफ कोई ताजा विभागीय और विजिलेंस जांच नही है।(employees got big gift of diwali will get benefit of promotion)