बड़ा हादसा : 33 बच्चों से सवार नाव नदी में पलटी, 13 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी....
बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में बच्चों को ले जा रही एक नाव डूब गई। बताया जा रहा है कि, नाव में कुल 33 बच्चे सवार थे जिनमें से 20 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है।




नेशनल डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में बच्चों को ले जा रही एक नाव डूब गई। बताया जा रहा है कि, नाव में कुल 33 बच्चे सवार थे जिनमें से 20 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं 13 बच्चों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 33 सवार बच्चों में से 20 बच्चों को बचाया जा सका है और 13 बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। सभी बच्चे पढ़ाई करने नाव से नदी पार जा रहे है।
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर अजय कुमार ने कहा, हमें जो सूचना मिली है उस आधार पर 10 लोगों के गुमशुदा होने की आशंका है। हमने 15-20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।
नाव बागमती नदी के मधुपुर पट्टी घाट के पास पलटी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि जिला मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ जिला अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है और कहा गया है कि बच्चों के परिवारों को सहायता और सहायता दी जाएगी।