Flipkart Electronics Sale: सस्ते में घर लाये फोन, TV, और भी बहुत कुछ...3 हजार रुपये में घर लाएं Samsung का 24 हजार का 5G Smartphone... जानें धमाकेदार ऑफर्स.....
Flipkart Electronics Sale: Bring home a cheap phone, TV, and much more... Bring home Samsung's 24 thousand 5G Smartphone for Rs 3 thousand




Flipkart Electronics Sale: क्या आप सस्ते में फ़ोन लेने का इंतज़ार कर रहे है अब आपका इंतज़ार ख़त्म हुआ…27 मार्च यानी कल से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल (Flipkart Electronics Sale) की शुरुआत हो गई है, जिसमें आपको स्मार्टफोन्स (Smartphones), स्मार्टवॉच (Smartwatch), लैपटॉप (Laptop) और इयरफोन्स (Earphones) जैसे तमाम इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स सस्ते में मिल जाएंगे. आइए जानते हैं कि आप इस सेल से 23,999 रुपये की कीमत वाले Samsung Galaxy F42 5G को 2,999 रुपये में कैसे खरीद सकते हैं..
Flipkart Electronics Sale: सैमसंग के 5G फोन पर पाएं भारी डिस्काउंट
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Samsung Galaxy F42 5G को 23,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया. इस स्मार्टफोन को आप Flipkart Electronics Sale से 29% के भारी डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. CITI Bank के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से इसका पेमेंट करने पर आपको एक हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा जिससे इसकी कीमत 15,999 रुपये हो जाएगी. (Flipkart Electronics Sale)
Flipkart Electronics Sale: ऐसे खरीदें सिर्फ 3 हजार रुपये में
आप Samsung Galaxy F42 5G को अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में भी खरीद सकते हैं. Flipkart Electronics Sale के इस एक्सचेंज ऑफर में आप 13 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. अगर आपको इसका पूरा लाभ मिल जाता है तो Samsung Galaxy F42 5G को आप 2,999 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. (Flipkart Electronics Sale)
Flipkart Electronics Sale: Samsung Galaxy F42 5G फीचर्स
5G सेवाओं वाला यह स्मार्टफोन, Samsung Galaxy F42 5G 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट पर काम करने वाला सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.6-इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसका मेन सेन्सर 64MP का है, दूसरा सेन्सर 5MP का है और तीसरा सेन्सर 2MP का है.
Flipkart Electronics Sale कल ही शुरू हुई है और इसकी आखिरी डेट 31 मार्च है.
इसके अलावा 5G सपोर्ट वाले लेटेस्ट फोन्स पर भी ऑफर मिल रहा है. फ्लिपकार्ट सेल में आप हाल में लॉन्च हुए Realme 9 5G, रियलमी 9 प्रो, रियलमी 9 प्रो प्लस 5G समेत कई हैंडसेट पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है. अगर आप एक सस्ते 5G फोन की तलाश में हैं, तो POCO M3 Pro 5G खरीद सकते हैं. इसे आप 11 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं.. (Flipkart Electronics Sale)
वहीं अगर आप नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर Infinix X3 टीवी मिल रहा है. इस पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट Citi Bank कार्ड्स पर मिल रहा है. 32-inch स्क्रीन साइज वाला यह टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है. इसमें यूजर्स को Netflix, Prime Video, यूट्यूब, डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसमें 60Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 20W का साउंड आउटपुट मिलता है.. (Flipkart Electronics Sale)