CG Exam Time Table : CG की इस विवि ने घोषित की समय सारणी, 19 अप्रैल से 11 जून तक 3 शिफ्टों में होंगे एग्जाम…देखे परीक्षा का पूरा डिटेल....

CG Exam Time Table This university of CG has announced the time table, from April 19 to June 11, the exam will be held in 3 shifts

CG Exam Time Table : CG की इस विवि ने घोषित की समय सारणी, 19 अप्रैल से 11 जून तक 3 शिफ्टों में होंगे एग्जाम…देखे परीक्षा का पूरा डिटेल....

(CG Exam Time Table)

बिलासपुर 28 मार्च 2022। बिलासपुर विश्विद्यालय ने वार्षिक परीक्षाओं की समय सारणी घोषित कर दी है। स्तानक,स्नातकोत्तर, डिप्लोमा,परीक्षाओं के लिए 19 अप्रैल से 11 जून तक आयोजित कर दी जाएंगी। परीक्षा केंद्रों में ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 10 अप्रैल से एडमिट कार्ड विश्विद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। (CG Exam Time Table)

 

विश्विद्यालय ने स्प्ष्ट किया है कि अभी परीक्षा के लिए आये आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है, यदि इसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो इसके लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी। (CG Exam Time Table)एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने में किसी किस्म की दिक्कत आने पर विभिन्न संकायों के लिए अलग अलग संकाय प्रभारी की नियुक्ति की गयी है, जिनके नम्बर भी सार्वजनिक किए गए हैं। विद्यार्थी किसी भी किस्म की तकनीकी दिक्कत आने पर इन नम्बरो में सम्पर्क कर सकते हैं। देखे टाइम टेबल:-