जल्द जाऊँगा सिलगेर,जिस सिलगेर को लेकर राजनीति मचा हुआ है,देखना चाहता हूँ क्या विकास नही चाहते ग्रामीण:फ़ारूख अली

जल्द जाऊँगा सिलगेर,जिस सिलगेर को लेकर राजनीति मचा हुआ है,देखना चाहता हूँ क्या विकास नही चाहते ग्रामीण:फ़ारूख अली
जल्द जाऊँगा सिलगेर,जिस सिलगेर को लेकर राजनीति मचा हुआ है,देखना चाहता हूँ क्या विकास नही चाहते ग्रामीण:फ़ारूख अली

सुकमा:सुकमा एवं बीजापुर के बार्डर पर स्थित चर्चित सिलगेर को लेकर आये दिन चर्चायें होती हैं.

सिलगेर मे लगातार धरना जारी है,वहीं कई राजनीति दल के नेता भी पहुँचे,समाज सेवी फ़ारूख अली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा मै सिलगेर जाना चाहता हूँ,देखना चाहता हूँ क्या ग्रामीण नही चाहते विकास हो,नक्सलियों द्वारा साज़िश के तहत ग्रामीणों पर दबाव बनाकर विरोध करवाया जा रहा है.फ़ारूख अली ने कहा कैम्प आने के बाद सिलगेर मे तेजी से पहुँचा विकास,नक्सली अपना अस्तित्व खो चुके इसी लिए अपना आधारक्षेत्र बनाए रखने ग्रामीणों का नाजायज़ फ़ायदा उठा रहे हैं।

आगे फ़ारूख अली ने कहा जब भी कहीं कैम्प डला है वहाँ तेज़ी से विकास हुआ साथ ही नक्सलियों का दहशत उन इलाक़ों मे समाप्त हुआ और उन इलाक़ों में आदिवासी आज़ाद हुए,कई ऐसे उदाहरण है जिससे ये साबित होता के कैम्प लगने से विकास पहुँचा और कैंप के वजह से कई बीमारों को इलाज के लिए तात्कालिक सुविधा मिली।समाज सेवी फ़ारूख अली ने कहा जल्द सिलगेर जाकर वहाँ खुद देखूँगा क्या राजनीति की जा रही है नक्सलियों एवं उनके समर्थकों द्वारा आदिवासियों के आड़ में।