अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को थाना पंडरिया पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर।  

अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को थाना पंडरिया पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर।  


आरोपी के कब्जे से 05/ अद्धी व 20/ पौवा देशी प्लेन मदिरा तथा 01 मोटर सायकल कुल जुमला 22400/-रूपये को जप्त किया गया।

01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट व दो अन्य आरोपीयो के विरूद्ध धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

जिले को अपराध मुक्त/ नशा मुक्त बनाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले असामाजिक तत्व पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र को नशा मुक्त तथा अपराध मुक्त बनाया जा सके। इसी कड़ी में आज दिनांक 21/11/2021 को पण्डरिया पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार कर मुखबीर के बताये अनुसार घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी धनीराम साहू पिता कांशीराम साहू उम्र 35 साल साकिन परसवारा थाना पाण्डातराई को अवैध शराब एक सफेद रंग के बोरी में 05 नग अद्धी एवं 20 पौवा देशी प्लेन मदिरा कुल जुमला 5.400 बल्क लीटर शराब किमती 2400/-रूपये एवं एक लाल रंग के मोटर सायकल हीरो डिलक्स क्रमांक सीजी 09 जे.सी. 1451 कीमती 20,000/-रूपये कुल जुमला 22400/-रूपये के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। इसी क्रम में दो अन्य आरोपियो के विरूद्ध भी धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।