Rajya Sabha Elections BIG NEWS: चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का किया एलान.... छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को होंगे चुनाव.....
Rajya Sabha Elections, ECI Announces Rajya Sabha Elections on 57 Seats, Election Commission, RS Election Rajya Sabha Elections: चुनाव आयोग (Election Commission) ने राज्यसभा सीटों पर चुनावों का एलान कर दिया है. 15 राज्यों की खाली 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तारीखों को ऐलान कर दिया गया है। इन सीटों पर अब 10 जून को मतदान होगा। इन सीटों में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) बेहद अहम है, क्योंकि यूपी की 11 सीटें खाली हो रही हैं, जिन पर भी राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) होना है। चुनावों के नोटिफिकेशन 24 मई को जारी होगा। वहीं 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख होगी। (Rajya Sabha Elections, ECI Announces Rajya Sabha Elections on 57 Seats, Election Commission, RS Election)




Rajya Sabha Elections, ECI Announces Rajya Sabha Elections on 57 Seats, Election Commission, RS Election
Rajya Sabha Elections: चुनाव आयोग (Election Commission) ने राज्यसभा सीटों पर चुनावों का एलान कर दिया है. 15 राज्यों की खाली 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तारीखों को ऐलान कर दिया गया है। इन सीटों पर अब 10 जून को मतदान होगा। इन सीटों में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) बेहद अहम है, क्योंकि यूपी की 11 सीटें खाली हो रही हैं, जिन पर भी राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) होना है। चुनावों के नोटिफिकेशन 24 मई को जारी होगा। वहीं 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख होगी। (Rajya Sabha Elections, ECI Announces Rajya Sabha Elections on 57 Seats, Election Commission, RS Election)
इन सीटों में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की 4 सीटें, तेलंगाना (Telangana) की 2 सीटों, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की 2 सीटों, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 3 सीटों, तमिलनाडु (Tamil Nadu) की 6 सीटों, कर्नाटक (Karnataka) की 4, ओडिशा (Odisha) की 3, महाराष्ट्र (Maharashtra) की 6, पंजाब (Punjab) की 2, राजस्थान (Rajasthan) की 4, उत्तराखंड (Uttarakhand) की 1, बिहार (Bihar) की 5, झारखंड (Jharkhand) की 2, हरियाणा (Haryana) की 2 सीटों पर मतदान होगा। (Rajya Sabha Elections, ECI Announces Rajya Sabha Elections on 57 Seats, Election Commission, RS Election)
मालूम हो कि 21.06.2022 से 01.08.2022 के बीच कई सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसके बाद ये सीटें खाली हो जाएंगी। इससे पहले 31 मार्च को छह राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे। असम (2 सीट), हिमाचल प्रदेश (1), केरल (3), नागालैंड (01), त्रिपुरा (01), पंजाब (5) में ये चुनाव हुए थे। राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है, जिसमे 238 सदस्यों के लिए चुनाव का प्रावधान है जबकि 12 सदस्य राष्ट्रपति नॉमिनेट करते हैं, हर दो साल में से एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल खत्म भी होता है, जिसके बाद उनकी सीटों के लिए चुनाव होता है। (Rajya Sabha Elections, ECI Announces Rajya Sabha Elections on 57 Seats, Election Commission, RS Election)
इसका मतलब है कि प्रत्येक दो साल पर राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य बदलते हैं न कि यह सदन भंग होता है। यानी राज्यसभा हमेशा बनी रहती है। राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया लोकसभा और विधानसभा चुनाव से अलग है क्योंकि उसके सदस्य का कार्यकाल 6 साल का होता है। लोकसभा चुनाव में आम आदमी वोट करते हैं लेकिन राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी वोट नहीं कर सकता है, इसके लिए जनता द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि यानी विधायक ही इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं। (Rajya Sabha Elections, ECI Announces Rajya Sabha Elections on 57 Seats, Election Commission, RS Election)