IMD Alert : कई राज्यों में 8 नवंबर तक भारी बारिश,बिजली गिरने-आंधी की चेतावनी,इन राज्यों में बढ़ेगा कोहरा,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…
आज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि उड़ीसा में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। तमिलनाडु आंध्र प्रदेश से में भी बारिश की संभावना जताई गई है।




IMD Alert
नया भारत डेस्क : देश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। लगातार कई राज्यों में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में दिसंबर महीने में तेज सर्दी की दस्तक देखने को मिलेगी। फिलहाल दिल्ली सहित लखनऊ और हरियाणा में भारी प्रदूषण बरकरार हैं।
मौसम पर अल नीनो का प्रभाव पड़ने वाला है। ऐसे में इस बार तेज ठंड की संभावना से इनकार किया गया है। हालांकि दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे की शुरुआत हो चुकी है। कुछ क्षेत्रों में लगातार धुंध में वृद्धि देखने को मिल रही है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का भी सिलसिला जारी है। नवंबर महीने में मौसम में कई महत्वपूर्ण बदलाव होंगे, इसके साथ ही कई चक्रवात की सक्रिय होने की भी संभावना जताई जा रही है। रात के वक्त का तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। ठंडी रातें अब गर्म होने लगी है आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर पश्चिम बना रहेगा।
देश के कई क्षेत्रों में आज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि उड़ीसा में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। तमिलनाडु आंध्र प्रदेश से में भी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि पश्चिम बंगाल में मौसम शुष्क रहेगा। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबादी की संभावना है। नवंबर महीने के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसमें महानिदेशक एम् पात्रा ने कहा है कि पूरे देश में नवंबर में मासिक वर्ष सामान्य श्रेणी में रहने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में 77 से 123 प्रतिशत एलपीए की उम्मीद जताई गई है।
आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वोत्तर मानसून का प्रभाव इस बार कम देखने को मिला है। 2023 में पूर्वोत्तर मानसून के दौरान सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। इस क्षेत्र में सबसे कम बारिश का रिकॉर्ड 2016 में था, जब केवल 50 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी। इस साल अक्टूबर में 74.9 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। हालांकि नवंबर महीने में कई क्षेत्रों में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूरा अनुमान जारी किया गया है। 3 से 4 नवंबर को गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। छत्तीसगढ़, उड़ीसा सहित रॉयल सीमा, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम में भी आसमान में बादल छाए रहें।गे कुछ इलाकों में माध्यम में बारिश के साथ तेज आंधी का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है जबकि पश्चिम हिमालय जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख गिलगित-बाल्टिस्तान हिमाचल और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।