CG- पुलिसकर्मी सस्पेंड BREAKING: पुलिसकर्मी का महादेव सट्टा ऐप से कनेक्शन, निलंबन आदेश जारी, बड़े सटोरियों के लिए करता था काम, पुलिस की संवेदनशील जानकारी भी किया लीक, देखें आदेश.....
chhattisgarh policeman suspended, issued orders, Constable Sahdev has been suspended due to his active involvement in illegal activities specifically supporting and participating in mahadev book app, He was also leaking sensitive police information to those involved in organised crimes, Departmental inquiry has been initiated and strict action will be taken against errant policepersonnel दुर्ग। आरक्षक सहदेव सिंह को निलंबित किया गया है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने निलंबन आदेश जारी किया है। कांस्टेबल सहदेव को अवैध गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने और विशेष रूप से महादेव बुक ऐप में भाग लेने के कारण निलंबित कर दिया गया है। वह संगठित अपराधों में शामिल लोगों को संवेदनशील पुलिस जानकारी भी लीक कर रहा था। विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




chhattisgarh policeman suspended, issued orders, Constable Sahdev has been suspended due to his active involvement in illegal activities specifically supporting and participating in mahadev book app, He was also leaking sensitive police information to those involved in organised crimes, Departmental inquiry has been initiated and strict action will be taken against errant policepersonnel
दुर्ग। आरक्षक सहदेव सिंह को निलंबित किया गया है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने निलंबन आदेश जारी किया है। कांस्टेबल सहदेव को अवैध गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने और विशेष रूप से महादेव बुक ऐप में भाग लेने के कारण निलंबित कर दिया गया है। वह संगठित अपराधों में शामिल लोगों को संवेदनशील पुलिस जानकारी भी लीक कर रहा था। विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने निलंबन आदेश में कहा है की आरक्षक 1046 सहदेव सिंह, तैनाती थाना कुम्हारी, जिला-दुर्ग के द्वारा असैंवधानिक कार्य में लिप्त होने एवं पुलिस की गोपनीयता भंग कर अपने कर्तव्य के प्रति संदिग्ध संनिष्ठा एवं कदाचरण प्रदर्शित किया जाना परिलक्षित होने से दिनांक 10.11.2022 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है। निलंबित आरक्षक 1046 सहदेव सिंह को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।