CG - नक्सली हमला : पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो अज्ञात नक्सली  मारे गए, एक 12 Bore बंदूक तथा एक भरमार हथियार समेत शव भी बरामद, मुठभेड़ में सुरक्षा बल को किसी प्रकार से हताहत नहीं हुआ तथा सभी सुरक्षा बल सदस्य सुरक्षित हैं...

CG - नक्सली हमला : पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो अज्ञात नक्सली  मारे गए, एक 12 Bore बंदूक तथा एक भरमार हथियार समेत शव भी बरामद, मुठभेड़ में सुरक्षा बल को किसी प्रकार से हताहत नहीं हुआ तथा सभी सुरक्षा बल सदस्य सुरक्षित हैं...
CG - नक्सली हमला : पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो अज्ञात नक्सली  मारे गए, एक 12 Bore बंदूक तथा एक भरमार हथियार समेत शव भी बरामद, मुठभेड़ में सुरक्षा बल को किसी प्रकार से हताहत नहीं हुआ तथा सभी सुरक्षा बल सदस्य सुरक्षित हैं...

नारायणपुर : जिला नारायणपुर के थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत गोमागाल के  जंगलों में कल दिनांक 02-02-2024 को देर शाम पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़।

 

माओवादियों की नेलनार एरिया कमिटी सचिव अरब ऊर्फ कमलेश, नेलनार  LOS कमाण्डर सोमडू, माड़ डिविजन सप्लाई इंचार्ज सपना, सन्नू एवं अन्य की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही।

 

मुठभेड़ में दो अज्ञात नक्सली  मारे गए l एक 12 Bore बंदूक तथा एक भरमार हथियार समेत शव भी बरामद।

 

 मुठभेड़ में सुरक्षा बल को किसी प्रकार से हताहत नहीं हुआ तथा सभी सुरक्षा बल सदस्य सुरक्षित हैं।

 

मौके पर  DRG/Bastar Fighter द्वारा सर्चिंग की कार्यवाही जारी है।

 

अज्ञात नक्सली की शिनाख्तगी की जा रही है। जानकारी पृथक से दी जाएगी।

 

Based on an information regarding presence of Maoist Formations Arab aka Kamlesh,Somdu and others  of  Nelnar Area Committee,Maad Division Supply incharge Sapna,Sannu near Gomagal forest area of Orcha PS Limit in Narayanpur District an operation was launched by Narayanpur DRG and Bastar Fighter.

 

0n 02-02-2024  in  late evening there was an exchange of fire between Maoists and security forces. During the search operation  dead body of two unidentified naxal cadre along with 12 Bore  Gun and Bharmar Gun has been recovered from the spot.

 

All security personnel are safe and further searching operation is being carried out in the nearby area by DRG/Bastar Fighter troops.