CG - बस्तर पुलिस की नई पहल : ज़िला बस्तर को मिला नया इंटरसेप्टर वाहन, पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना, हाईवे में स्पीड चलते वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए हुआ तैनात, कई खूबियों से लैस है यह वाहन...




ज़िला बस्तर को मिला नया इंटरसेप्टर वाहन
पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
हाईवे में स्पीड चलते वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए हुआ तैनात
कई खूबियों से लैस है यह वाहन
जगदलपुर : आज दिनांक को ज़िला बस्तर में पुलिस मुख्यालय से प्राप्त नवीन इंटरसेप्टर वाहन को पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा हरि झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से रवाना किया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा आवंटित इंटरसेप्टर वाहन विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक तकनीक से लैस है यथा - इंटरसेप्टर वाहन 360 डिग्री निगरानी हेतु सर्विलेंस कैमरे लगे है,वाहन में स्पीड राडार गन लगा हुआ है जो 500 मीटर दूर से आ रही गाड़ी की ओवर स्पीड को पकड़ लेगी , वाहन में ब्रिथ एनलाइजर लगा हुआ है जिससे नशे में वाहन चलाने वालों की जाँच हो सकेगी , प्रकाश तीव्रता मापने हेतु यंत्र जिससे गाड़ी में लगवाये गये हाई पावर लाइट को मापा जा सकेगा , ब्लैक फ़िल्म के जाँच हेतु ,ग्लास पारदर्शिता यंत्र ,ध्वनि मापक यंत्र जिससे डीजे या गाड़ियों में लगे प्रेशर हॉर्न या मॉडीफ़ाइड साइलेंसर के साउंड लेवल की जाँच किया जा सकेगा।
ज़िले में यायायत नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही करने एवं सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत इंटरसेप्टर वाहन उपयोगी रहेगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग , यातायात डीएसपी संतोष जैन , डीएसपी नासिर बाठी, डीएसपी सु श्री अपूर्व क्षत्रिय , डीएसपी सू श्री दीपमाला कुर्रे, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक अभिजीत सिंह भदौरिया एवं यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।