भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स कफ सिरप एवं नशीली कैप्सूल की तस्करी करते ओड़िशा के 02 आरोपी गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर




दोनो आरोपीयो के 50 नग Eskuf Cough Syrup एवं 880 नग Nitrazepam टैबलेट प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद।*
नारकोटिक्स सेल व थाना सिटी कोतवाली की बडी कार्यवाही।*
नशा मुक्ति के लिए जिला महासमुन्द पुलिस जल्द ही करेगी एक अभिनव अभियान की शुरूवात*
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री विवेक शुक्ला द्वारा जिला महासमुन्द में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरफ का अवैध व्यापार को पुरी तरह से जड से खत्म करने के लिए लागातार नारकोटिक्स सेल एवं थाना प्रभारीयों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जा रहा है। नारकोटिक्स सेल की टीम एवं जिले के संयुक्त टीम मुखबीरों से लगातार संपर्क में रह कर इस अवैध व्यापार से जुडे लोगो को चिन्हाकिंत कर रही है। इस कडी में नारकोटिक्स टीम को सुचना मिली की रही थी महासमुन्द में नशीली दवाई एवं कफ सरीफ की एक बडी खेफ को खपाने के लिए कुछ लोग महासमुन्द में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं । उक्त सूुचना पर नारकोटिक्स सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्ज टीम नाॅरकोटिक सेल टीम महासमुन्द आने जाने वाले संभावित जगहो पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखी जा रही थी। तभी मुखबीर के बताए अनुसार एक मोटर सायकल क्र0 CG06 .7582 महासमुन्द शहर में दाखिल हुआ। जिसे थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द के पास घेराबंदी कर रोका गया। मो0सा0 में सवार दो व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) आनंद किशोर पिता कुंजबिहारी बेहरा उम्र 49 वर्ष सा. कुकराहाड थाना काटाभांजी जिला बलांगीर, ओडिशा एवं पिछे सिट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम झासकेतन पिता परसुराम बेहेरा उम्र 32 वर्ष सा. झरनी नयापारा थाना तुरेकेला जिला बलांगीर, ओडिशा के निवासी है। जिसें रोककर तलाशी ली गई तो मो0सा0 के डिक्की में मारी मात्रा में Eskuf Cough Syrup एवं नशीलि कैप्सूल Nitrazepam टैबलेट मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ओड़िसा बलांगीर से लाकर अवैध रूप से विक्रय करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 50 नग Eskuf Cough Syrup एवं नग 880 नग Nitrazepam टैबलेट कीमती 12,710/- रूपयें तथा 01 नग मोटर सायकल कीमति 20,000/- रूपये, 01 नग मोबाईल कीमति 10,000/- रूपये कुल जुमला 43,230/- रूपये बरामद कर मौके पर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। *पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में नारकोटिक्स सेल प्रभारी सुश्री कल्पना वर्मा एवं उनकी टीम ऐसे लोगो को चिन्हाकिंत कर रहे हैं जो नशीली दवाई एवं कफ सीरफ के इस अवैध धंधे में जुडे हुएं इसके साथ ही उन लोगो को भी चिन्हाकिंत किया जाएगा जो नशीली दवाओं के नशे के आदि हो चुके है। नशे बेचने वालों की कडी को पकडने के साथ उन लोगों को क्या हो रहा है जो नशे के बिना नहीं रह सकते हैं । उनका किसी अपराध को ओर तो जुडाव नहीं हो रहा है। उनके काउंसलिंग के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों से बात कर उनके किस श्रेणी के नशे के आदि हो चुके हैं इस बारे में भी जानकारी लेकर उनके नशे की आदत को किस प्रकार छुडाया जा सकता है इस दिशा में पुलिस अधीक्षक के मागदर्शन में एक अभियान की शुरूवात कर कार्य किया जाऐगा।* यह जिले के लिए एक अभिनव प्रयास होगा। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुन्द सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शेर सिंह बंदे, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि0 विकास शर्मा, प्रवीण शुक्ला प्रआर मिनेश ध्रुव आर. अभिषेक राजपूत, विरेन्द्र नेताम, पवन ठाकुर, संतोष सावरा द्वारा की गई है।