Odd Jobs : ऑफिस जाती तो है लेकिन सिर्फ टाइमपास करने के लिए, बिना कुछ किए चार्ज करती है मोटी सैलरी, राज खुला तो लोगों के भी उड़ गये होश...

Odd Jobs: She goes to office but just to pass the time, charges huge salary without doing anything, even people were shocked when the secret was revealed... Odd Jobs : ऑफिस जाती तो है लेकिन सिर्फ टाइमपास करने के लिए, बिना कुछ किए चार्ज करती है मोटी सैलरी, राज खुला तो लोगों के भी उड़ गये होश...

Odd Jobs : ऑफिस जाती तो है लेकिन सिर्फ टाइमपास करने के लिए, बिना कुछ किए चार्ज करती है मोटी सैलरी, राज खुला तो लोगों के भी उड़ गये होश...
Odd Jobs : ऑफिस जाती तो है लेकिन सिर्फ टाइमपास करने के लिए, बिना कुछ किए चार्ज करती है मोटी सैलरी, राज खुला तो लोगों के भी उड़ गये होश...

Odd Jobs :

 

नया भारत डेस्क : लोग ऐसी नौकरी पाने का सपना देखते हैं जो बिना किसी तनाव के अच्छा भुगतान करे। अगर कोई आपसे कहे कि ऑफिस जाने के लिए आपको मोटी तनख्वाह मिलेगी तो आप क्या सोचेंगे? हालाँकि, यह एक सच्चाई है। एक लड़की को ऑफिस के चक्कर लगाने के पैसे मिलते हैं। (Odd Jobs)

लड़की ने सोशल मीडिया पर खुद ही लोगों को बताया है कि वो एक ऐसी नौकरी करती है, जिसमें उसे काम कुछ भी नहीं करना होता है लेकिन सैलरी अच्छी-खासी मिलती है. जिसने भी उसका वायरल वीडियो देखा, वो इस नौकरी को पाने के लिए मचल उठा. तो चलिए आपको बताते हैं कि भला ऐसा क्या करती है लड़की. (Odd Jobs)

हाल ही में अपने टिकटॉक अकाउंट @itsdaniirosee से एक स्टोरी डालकर डैनी (danii) नाम की लड़की सुर्खियों में आ गई. लड़की का कहना है कि वो ऐसी नौकरी कर रही है, जिसमें उसके पास करने के लिए कुछ खास काम नहीं होता है. वो सिर्फ सज-धजकर ऑफिस के चक्कर काटती रहती है और पूरा दिन आराम करती है. डैनी अमेरिका की एक कंपनी में बतौर ऑफिस मैनेजर काम करती है. वो कामचोरी भी नहीं करती है, फिर भी उसके पास न के बराबर काम होता है. (Odd Jobs)

अब तक 16 लाख से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूज

बतौर ऑफिस मैनेजर उसके पास काम सिर्फ इतना ही है कि वो पूरे दफ्तर में घूम-घूमकर देखे कि सब कुछ ठीक है या नहीं. दिन भर में कुछ मीटिंग्स तय करनी होती हैं और पेपर फाइलिंग करने के लिए वो फ्री बैठी रहती है. उसके पास टिकटॉक वीडियो बनाने का भी वक्त होता है. वीडियो के जरिये ही उसने लोगों को अपनी आराम की नौकरी के बारे में बताया है, जिसे अब तक 16 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. (Odd Jobs)

उसने लिखा है – मैं आलसी लड़कियों की ऑफिस जॉब के लिए ही पैदा हुई हूं. मुझे काम के बीच बहुत सारे ब्रेक लेने के लिए अच्छी-खासी सैलरी मिलती है. लड़की की पोस्ट देखने के बाद बहुत से लोगों ने उससे पूछना शुरू कर दिया कि उन्हें ऐसी नौकरी कैसे मिल पाती है. इस पर डैनी ने बताया कि मैनेजमेंट पोजीशन के लिए नौकरी देखनी चाहिए. (Odd Jobs)

ऑफिस में बैठे-बैठे सोशल मीडिया भी चला रही

खासतौर पर रियल एस्टेट और टेक कंपनियों को ऑफिस मैनेजर चाहिए होते हैं. पहले शुरुआत असिस्टेंट के तौर पर की जा सकती है. डैनी ने अपने फॉलोअर्स को इसके लिए रिज्यूमे बनाने में मदद का भी भरोसा दिया. वैसे लड़की की नौकरी है तो बिल्कुल टॉप क्लास, जिसमें वो ऑफिस में बैठे-बैठे सोशल मीडिया भी चला रही है और आराम भी कर रही है. (Odd Jobs)