Parachute Stunt Viral Video: पियानो के साथ आसमान में भरी उड़ान और फिर हवा में दिखाया ऐसा करतब- देखे ये वायरल विडियो...

Parachute Stunt Viral Video: Flew in the sky with a piano and then performed such a stunt in the air - watch this viral video... Parachute Stunt Viral Video: पियानो के साथ आसमान में भरी उड़ान और फिर हवा में दिखाया ऐसा करतब- देखे ये वायरल विडियो...

Parachute Stunt Viral Video: पियानो के साथ आसमान में भरी उड़ान और फिर हवा में दिखाया ऐसा करतब- देखे ये वायरल विडियो...
Parachute Stunt Viral Video: पियानो के साथ आसमान में भरी उड़ान और फिर हवा में दिखाया ऐसा करतब- देखे ये वायरल विडियो...

Parachute Stunt Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : एक लड़के ने हवा में पियानो बजाने के लिए पैराशूट से उड़ान भरी और हवा में पियानो बजाने का करतब दिखाया है। इसका वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग बस देखते रह गए। संगीतकार और यूट्यूबर लुइस कार्डोजो ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पैराशूट के जरिए हवा में एक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में  वह एक कमरे नुमा बॉक्स में बैठ कर पियानो बजा रहे हैं लेकिन इसके कुछ ही देर बाद यह बॉक्स खुला तो वह खुली जगह पर थे और पियानो की टेबल पर पैराशूट लगाया गया था।

पियानो बजाते बजाते ही वह टेबल को लेकर पैराशूट के साथ हवा में उड़ गए। आधा गाना उन्होंने पैराशूट से उड़ान भरते हुए हवा में ही गाया है। पूरे वीडियो में वह बादलों के बीच से गुजरते हुए सुरीली आवाज में गाते नजर आ रहे हैं.

देखे विडियो -