Bride's dance: हरियाणवी सॉन्ग पर नई दुल्हन ने किया दिल जीतने वाला डांस, स्टेप्स देखकर सभी हुए दांग, देखे वीडियो...
Bride's dance: New bride did a heart-wrenching dance on Haryanvi Song, everyone was shocked after seeing the dance steps, watch the video... Bride's dance: हरियाणवी सॉन्ग पर नई दुल्हन ने किया दिल जीतने वाला डांस, स्टेप्स देखकर सभी हुए दांग, देखे वीडियो...




Social Media Viral Video :
नया भारत डेस्क : अभी तक कई तरह के डांस वीडियो आप देख चुके होंगे. उनमें से ज्यादातर आपको पसंद आए होंगे. कुछ लोग ऐसा डांस कर जाते हैं जिन्हें लंबे समय तक याद रखा जाता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें आप देखेंगे कि किस तरह नई नवेली दुल्हन छत पर जाकर हरियाणवी सॉन्ग पर डांस करती है. वो इस दौरान घूंघट में नजर आ रही है और ‘राज्जी बोल जा’ गाने पर ठुमके लगा रही है. इस दौरान दुल्हन के डांस स्टेप्स वाकई में कमाल के थे. वीडियो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है.
यहां देखिए वीडियो :