BGMI Returns In India: भारत में बैन हो चुके BGMI गेम की जल्द होगी इस दिन री-लॉन्च, जानें कब और कैसे आएगा वापस....

BGMI Returns In India: BGMI game that has been banned in India will be re-launched on this day, know when and how it will come back....

BGMI Returns In India: भारत में बैन हो चुके BGMI गेम की  जल्द होगी इस दिन री-लॉन्च,  जानें कब और कैसे आएगा वापस....
BGMI Returns In India: भारत में बैन हो चुके BGMI गेम की जल्द होगी इस दिन री-लॉन्च, जानें कब और कैसे आएगा वापस....

BGMI Unban Date: 

 

Krafton Battlegrounds Mobile India में कुछ बदलाव कर PC गेम BGMI की वापसी करने वाले है.गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने BGMI को बैन कर दिया था. हालांकि इसका असर BGMI खेलने वालों पर नहीं पड़ा क्योंकि VPN से इस गेम को डाउनलोड करके खेलना कोई बड़ा मुश्किल का काम नहीं है. अब BGMI को VPN सेट करके नहीं खेलना होगा क्योंकी जल्द ही इस गेम की वापसी होने वाली है. (BGMI Unban Date)

BGMI फिर से लॉन्च होगा -

 जब पिछले साल सरकार ने PUBG बैन किया था तब Krafton ने खास भारत के प्लेयर्स को देखते हुए नया गेम BGMI मतलब Battlegrounds Mobile India लॉन्च किया था. मगर केंद्र सरकार ने सिक्योरिटी का हवाला देते हुए इसे भी बैन कर दिया था. (BGMI Unban Date)

BGMI से बैन कब हटेगा -

BGMI Unban Date: कंपनी का कहना है कि इसी साल अक्टूबर के अंत में या नवम्बर की शुरआत में BGMI की वापसी हो जाएगी। BGMI की वापसी को लेकर मोबाइल गेम्स खेलने वाले गेमर्स को काफी ख़ुशी मिली है.(BGMI Unban Date)

BGMI नई अपडेट -

War Mania के फाउंडर हरशिव भट्टाचार्य ने बताया है कि भारत में BGMI को वापस से शुरू करने के लिए कंपनी को अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव करने पड़ रहे हैं और साथ ही गेम में भी कई चेंजस लाने पड़ रहे हैं. इसी लिए Krafton को बैन लगने के तुरंत बाद BGMI की री-लॉन्चिंग में देरी हुई. हालांकि BGMI के लिए जो बदलाव करने से वो लगभग पूरे हो गए हैं. (BGMI Unban Date)