Shahrukh Khan Viral Video : हॉलीवुड सुपरस्टार एड शीरन दिखे शाहरुख खान के स्टाइल, किंग खान के साथ किया रॉक, देखें नज़ारा...

Shahrukh Khan Viral Video: Hollywood superstar Ed Sheeran was seen in Shahrukh Khan's style, rocked with King Khan, see the scene... Shahrukh Khan Viral Video : हॉलीवुड सुपरस्टार एड शीरन दिखे शाहरुख खान के स्टाइल, किंग खान के साथ किया रॉक, देखें नज़ारा...

Shahrukh Khan Viral Video : हॉलीवुड सुपरस्टार एड शीरन दिखे शाहरुख खान के स्टाइल, किंग खान के साथ किया रॉक, देखें नज़ारा...
Shahrukh Khan Viral Video : हॉलीवुड सुपरस्टार एड शीरन दिखे शाहरुख खान के स्टाइल, किंग खान के साथ किया रॉक, देखें नज़ारा...

Shahrukh Khan Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : जामनगर में रिहाना के धमाके के बाद अब एक म्यूजिक कॉनसर्ट के लिए एड शीरन इन दिनों भारत आए हुए हैं। ये उनका पहला भारत दौरा नहीं है। वो पहले भी आते रहे हैं। 'शेप ऑफ यू' गाने से भारत में छाने वाले एड शीरन इन दिनों मुंबई में हैं और बॉलीवुड स्टार्स के साथ अपना वक्त बिता रहे हैं। लगातार उनरके वीडियो सामने आ रहे हैं। वो कभी क्लब में पार्टी करते देखे जा रहे हैं तो कभी स्कूली बच्चों को अपना गाना सुनाते। इसी बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एड शीरन औ शाहरुख खान एक साथ नजर आ रहे हैं। (Shahrukh Khan Viral Video)

शाहरुख और एड शीरन एक साथ 

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो छाया हुआ है। इस वीडियो में शाहरुख खान और एड शीरन एक साथ डांस मूव करते दिख रहे हैं। शाहरुख एड को वीडियो में अपना आइकॉनिक डांस स्टेप सिखा रहे हैं। शाहरुख खान अपनी बाहें फैल कर खड़े दिख रहे हैं। उन्हें ही फॉलो करते हुए एड शीरन भी उनके स्टेप को दोहरा रहे हैं। शाहरुख खान और एड शीरन इस मूव को कंप्लीट करने के बाद एक-दूसरो को गले लगाते हैं। (Shahrukh Khan Viral Video)

फराह खान ने पोस्ट किया वीडियो

इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने शेयर किया है। बीते दिन फराह खान और शाहरुख खान दोनों ने एड शीरन से मुलाकात की। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए फराह खान ने लिखा, 'जब एड शीरन और शाहरुख खान एक साथ हों तो नतीजा ये होता है।' इस वीडियो को देखने के बाद लोग शाहरुख खान की खूब तारीफ कर रहे हैं। आखिर जिस तरह से शाहरुख खान एड शीरन के साथ पेश आए हैं, उसे देखते हुए फैंस का कहना है कि वो एक सच्चे जेंटलमैन हैं। (Shahrukh Khan Viral Video)

यहां देखें वीडियो-