Groom Viral video: दहेज में दूल्हे ने मांगी मोटरसाइकिल, लड़की के पिता को आया इतना गुस्सा, विदाई के समय चप्पलों से कर दी जमकर धुनाई...देखिए वीडियो...

Groom Viral video: The groom asked for a motorcycle in dowry, the girl's father got so angry, he thrashed her with slippers at the time of farewell...watch the video... Groom Viral video: दहेज में दूल्हे ने मांगी मोटरसाइकिल, लड़की के पिता को आया इतना गुस्सा, विदाई के समय चप्पलों से कर दी जमकर धुनाई...देखिए वीडियो...

Groom Viral video: दहेज में दूल्हे ने मांगी मोटरसाइकिल, लड़की के पिता को आया इतना गुस्सा, विदाई के समय चप्पलों से कर दी जमकर धुनाई...देखिए वीडियो...
Groom Viral video: दहेज में दूल्हे ने मांगी मोटरसाइकिल, लड़की के पिता को आया इतना गुस्सा, विदाई के समय चप्पलों से कर दी जमकर धुनाई...देखिए वीडियो...

Groom Viral video: 

 

नया भारत डेस्क : दहेज एक सामाजिक बुराई है जिसने कई परिवारों को तबाह कर दिया है। अनगिनत महिलाएं दहेज के दबाव के कारण पीड़ित हैं। उनको यातनाओं का सामना करना पड़ता है। तमाम कोशिशों के बाद भी आज भी इसे पूरी तरीके से रोका नहीं जा सका है। वीडियो देखकर मालूम होता है कि विवाह संपन्न हो चुका है. इसमें परिवार ने जैसे ही दुल्हन को डोली में बिठाना चाहा दूल्हे ने ड्रामा शुरू कर दिया. उसने दुल्हन घर ले जाने के बदले में बाइक डिमांड कर दी.

दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को बहुत समझाया मगर वो नहीं माना. फिर इसके बाद उसके साथ जो कुछ हुआ तरस आ जाएगा. दरअसल पास खड़े दुल्हन के पिता को उसकी हरकत पर गुस्सा आ गया. उन्होंने अपनी चप्पल उतारी और दूल्हे की पिटाई शुरू कर दी. वीडियो में पिता को कहते सुना जा सकता है कि वो उसे खेत बेचकर बाइक देंगे. इतना कहने के बाद उन्होंने दोबारा दूल्हे की पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने दूल्हे को इतना मारा कि बेचारा बाइक की डिमांड ही भूल गया. उसके आंसू तक निकल आए. बेचारा उसे छोड़ देने और दुल्हन को साथ भेजने की अपील करने लगा. (Groom Viral video)