CG ब्रेकिंग: गैंगस्टर तपन सरकार गिरफ्तार, चंपारण के फार्महाउस से लंबी फरारी के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे.....

Chhattisgarh News, Gangster Tapan Sarkar arrested

CG ब्रेकिंग: गैंगस्टर तपन सरकार गिरफ्तार, चंपारण के फार्महाउस से लंबी फरारी के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे.....
CG ब्रेकिंग: गैंगस्टर तपन सरकार गिरफ्तार, चंपारण के फार्महाउस से लंबी फरारी के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे.....

Chhattisgarh News, Gangster Tapan Sarkar arrested

दुर्ग। हत्या के प्रकरण का फरार गैंगस्टर तपन सरकार उम्र 52 साल पुलिस के हत्थे चढ़ा। पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या की गयी थी। पुलिस द्वारा फरार आरोपी के ठहरने वाले संभावित ठिकानों दुर्ग-भिलाई, रायपुर, बिलासपुर नागपुर, मुबंई, एवं भूवनेश्वर उड़िसा में लगातार दबिश दी जा रही थी। खुर्सीपार थाना क्षेत्र का मामला है।

08.03.2023 को शुभम राजपूत की सेवक राम निषाद द्वारा पैसे की लेनदेन की बात को लेकर जान से माने की नियत से धारदार वस्तु कटर से गले में मारकर प्राण घातक हमला करते हुए हत्या किया गया। रिपोर्ट पर थाना खुर्सीपार में आरोपी सेवक राम निषाद के विरूद्ध अपराध क्रमांक 54/2023 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में आरोपी सेवक राम निषाद को पूर्व में ही घटना के तत्काल बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

प्रकरण में अन्य आरोपी तपन सरकार घटना के बाद से फरार था। टीम द्वारा फरार आरोपी तपन सरकार के पतासाजी के क्रम में अलग-अलग टीमें बनाकर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा फरार आरोपी तपन सरकार के पूर्व घटित अपराध के केश पाटर्नर, गुर्गे एवं परिवार के सदस्यों से लगातार पूछताछ कर जानकारी जुटायी जा रही थी। पतासाजी हेतु विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। फरार आरोपी के ठहरने के संभावित स्थानों दुर्ग भिलाई के विभिन्न स्थान, रायपुर, बिलासपुर नागपुर, मुबंई, एवं भूवनेश्वर उड़िसा पर लगातार दबिश दी जा रही थी किन्तु फरार आरोपी अपना स्थान लगातार परिवर्तित करते जा रहा था। 

टीम द्वारा तकनीकी आधार पर भी फरार आरोपी की पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि फरार आरोपी तपन सरकार ग्राम जाँदा चम्पारण जिला रायपुर के एक फार्म हाउस छीपकर रह रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा किन्तु तथ्यात्मक पूछताछ करने पर मेरे कहने पर सेवक राम निषाद द्वारा शुभम राजपूत की हत्या की घटना कारित होना स्वीकार किया। घटना के फरार आरोपी को छिपाने में सहयोग करने वाले व्यक्तियों की भूमिका की पृथक से जांच की जा रही है। अग्रिम कार्यवाही थाना खुर्सीपार से की जा रही है।