CG- गर्लफ्रेंड का मर्डर: प्रेमी के साथ बैठी थी प्रेमिका.... तभी आया एक फोन कॉल…. फिर जो हुआ…. सुहाने सफ़र में बीच रास्ते हो गई प्रेमी-प्रेमिका की लड़ाई.... प्रेमी-प्रेमिका और वो… इस शक में आशिक ने कार में ही चाकू से रेत दिया माशूका का गला.....
Girlfriend Murder, Chhattisgarh Crime News, End Of Love Story, Girl Body Found In Car, Girlfriend murdered by slitting her throat रायपुर। कार में युवती की लाश मिली। कार में मिली इस लाश से सनसनी फैल गयी। अभनपुर के थनौद चौक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक कार में खून से सनी लाश मिली। अभनपुर में युवती की हत्या के आरोपी को घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने धर दबोचा है। (Girlfriend Murder, Chhattisgarh Crime News, End Of Love Story, Girl Body Found In Car, Girlfriend murdered by slitting her throat)




Girlfriend Murder, Chhattisgarh Crime News, End Of Love Story, Girl Body Found In Car, Girlfriend murdered by slitting her throat
रायपुर। कार में युवती की लाश मिली। कार में मिली इस लाश से सनसनी फैल गयी। अभनपुर के थनौद चौक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक कार में खून से सनी लाश मिली। अभनपुर में युवती की हत्या के आरोपी को घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने धर दबोचा है। (Girlfriend Murder, Chhattisgarh Crime News, End Of Love Story, Girl Body Found In Car, Girlfriend murdered by slitting her throat)
पुलिस ने घटना के बाद पड़ताल कर युवती के कथित प्रेमी एस कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों ने लावारिश पड़ी कार और कार में युवती के शव की खबर पुलिस को दी। युवती की पहचान सुमन साहू के रूप में हुई। सुमन की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गयी थी। (Girlfriend Murder, Chhattisgarh Crime News, End Of Love Story, Girl Body Found In Car, Girlfriend murdered by slitting her throat)
पुलिस ने जब युवती के बारे में जानकारी जुटायी तो पता चला कि युवती सुमन साहू गरियाबंद जिले के पांडुका की रहने वाली है। पुलिस ने युवती के संपर्कों को तलाशा तो एस कुमार नाम के एक युवक की पहचान हुई। बताया जा रहा है कि युवक कथित तौर पर युवती का प्रेमी है। (Girlfriend Murder, Chhattisgarh Crime News, End Of Love Story, Girl Body Found In Car, Girlfriend murdered by slitting her throat)
मामला प्रेम प्रसंग का है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद युवक ने युवती के गले में चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवती को मौत हो गई है। लड़की अभनपुर CIT कॉलेज में कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी। विगत 3 माह से यहीं रह रही थी। (Girlfriend Murder, Chhattisgarh Crime News, End Of Love Story, Girl Body Found In Car, Girlfriend murdered by slitting her throat)
वहीं से रायपुर में नौकरी कर रही थी। लड़के के साथ रायपुर से घटना स्थल की ओर पहुंची थी। वहीं आरोपी के मुताबिक विगत 4 वर्षों से उसके साथ लड़की के संबंध थे। कुछ बातों को लेकर बहस हुई और लड़के ने चाकू से कार में मृतका का गला काट दिया। (Girlfriend Murder, Chhattisgarh Crime News, End Of Love Story, Girl Body Found In Car, Girlfriend murdered by slitting her throat)